darsh news

अति पिछड़ा वर्ग के लोगों को राहुल ने दी दस गारंटी, कहा 'नीतीश जी नहीं कर सके हम...'

Rahul Gandhi gave ten guarantees to the extremely backward c

पटना: कांग्रेस राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावारू समेत विपक्ष के सभी नेता अतिपिछड़ा न्याय संकल्प कार्यक्रम में पहुंचे। कार्यक्रम के दौरान राहुल गांधी ने अतिपिछडे समाज के लोगों के लिए अपने चुनावी वादों की घोषणा की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की चर्चा की और कहा कि हमलोग करीब 15 दिनों में हम अलग अलग जिलों में गए और युवाओं को बताया कि संविधान पर पूरे देश में आक्रमण हो रहा है। हर हिन्दुस्तानी नागरिकों के हक की चोरी की जा रही है। इस यात्रा के दौरान बिहार के युवाओं ने अपनी पूरी शक्ति यात्रा में डाली जिससे हम सफल हुए इसके लिए हम आप सब को बधाई देते हैं। हम सब सामाजिक न्याय की बात करते हैं, लोकसभा में भी मैंने प्रधानमंत्री के सामने दो बातें कही थी। 

पहली बात कि देश भर में जातीय जनगणना हो और दूसरी बात कही थी कि देश भर में आरक्षण में 50 प्रतिशत की दिवार को हम तोड़ेंगे। इन वादों के पीछे हमारी सोच थी कि आज भी इस देश में पिछड़ा, अतिपिछड़ा, आदिवासी, दलित और अल्पसंख्यकों को उनका हक़ नहीं मिल रहा है। हम जातीय गणना से यह दिखाना चाहते हैं कि अल्पसंख्यकों, पिछड़े, अतिपिछड़े, आदिवासी, दलितों की कितनी आबादी है यह देश को पता चलना चाहिए। राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में जाति आधारित प्रदर्शन पर रोक लगाये जाने की बात करते हुए कहा कि एक तरफ वह सोच है और दूसरी तरफ हमारी सोच है कि हम अतिपिछड़ा वर्ग को एक विजन देना चाहते हैं। इसमें जो हमारे दस पॉइंट्स हैं यह हमारा नहीं अतिपिछड़ा वर्ग का पॉइंट्स है। 

  1. EBC अत्याचार निवारण अधिनियम
  2. लोकल बॉडी में EBC आरक्षण 
  3. 50 प्रतिशत आरक्षण को 9वीं अनुसूची में शामिल करना
  4. बहालियों में 
  5. समस्याओं के निवारण के लिए समर्पित आयोग का गठन
  6. भूमिहीन लोगों को 3 डेसीमल जमीन शहरी क्षेत्रों में देना
  7. RTE के तहत आधी सीटें OBC और ST के लिए अरक्षित करना
  8. EBC, OBC, SC, ST के लिए सरकारी ठेकों में 25 करोड़ तक के ठेकों में 50 प्रतिशत आरक्षण
  9. आर्टिकल 15 के तहत निजी शिक्षा संस्थानों में आरक्षण लायेंगे
  10. आरक्षण नियामक प्राधिकरण जो आरक्षण देखेगी और उसे लागू करेगी

ये दस पॉइंट्स आप के नेताओं से पूछ कर हमने बनाया है। बिहार में हम इसे लागू करेंगे लेकिन यह आपकी आवाज है। राहुल गांधी ने कहा कि जो इस मंच से कहा जा रहा है सिर्फ इतने ही पॉइंट्स नहीं हैं बल्कि ये गारंटी है जो हर हाल में होगा। हमारा लक्ष्य है कि बिहार में पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दलित वर्ग समेत सबको बराबर भागीदारी मिलनी चाहिए। राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में 20 वर्षों से नीतीश जी की सरकार है, उन्होंने क्यों नहीं किया। हमने एक बैठक में आपकी बातें सुनी और गारंटी दे दी लेकिन नीतीश जी ने 20 वर्षों में क्यों नहीं दिया। ये सिर्फ आपसे वोट ले रहे थे और आपको ही दबा रहे थे। मैं आज तेजस्वी, खड़गे, मुकेश सहनी समेत अन्य सभी नेताओं के सामने वादा कर रहा हूं कि मैं आपको ये कर के दूंगा। संविधान में लिखा है कि देश के हर व्यक्ति को देश में बराबर भागीदारी मिलनी चाहिए। मैंने हाइड्रोजन बम की बात की है, वह जल्दी ही आएगा और हम बीजेपी की सच्चाई सबको बताऊंगा।

Scan and join

darsh news whats app qr