darsh news

राहुल गांधी ने दशरथ मांझी के परिवार को सौंपी नए घर की चाबी, बनवाया पक्का मकान...

Rahul Gandhi ne Dashrath Manjhi ke parivaar ko saunpi naye g

Gaya Ji : गयाजी में सोमवार को 'वोटर अधिकार यात्रा' के दौरान शहर के खलिश पार्क स्थित कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पर्वत पुरुष दशरथ मांझी के परिवार को घर की चाबी दी। उस दौरान राहुल गांधी के साथ मौके पर मंच पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और गया शहर टाउन से रहे कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव संयुक्त रूप से माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भगीरथ मांझी को घर चाबी दी।

गौरतलब हो कि, बीते महीने राहुल गांधी गयाजी आए थे तो दशरथ मांझी के परिवार से मिले थे। मिलने के बाद दशरथ मांझी के परिवार का घर बनाने काम शुरू हो गया था, जिसके बाद आज उन्होंने कांग्रेस की ओर बनाए गए घर की चाबी दी।


ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े : https://darsh.news/news/Patna-News-Khana-banane-ke-dauran-gas-cylinder-mein-lagi-aag-machi-afra-tafari-ghar-ka-saman-jal-kar-raakh-353990

Scan and join

darsh news whats app qr