darsh news

पुतिन के सम्मान में आयोजित भोज में राहुल-खडगे को न्योता नहीं, शशि थरूर को मिला तोहफा तो कहा 'जरुर जायेंगे'

Rahul and Kharge were not invited to the dinner hosted in Pu

नई दिल्ली: रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन दो दिवसीय दौरे पर भारत पहुंचे हैं। उनके भारत आगमन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनका भव्य स्वागत किया जबकि दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर सफल बातचीत भी हुई। रुसी राष्ट्रपति पुतिन के आगमन के दूसरे दिन उनके सम्मान में राष्ट्रपति भवन में एक भोज का आयोजन किया गया है। 

खास बात है कि राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस भोज में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं मिला है लेकिन कांग्रेस सांसद शशि थरूर को आमंत्रित किया गया है। इस बात की पुष्टि शशि थरूर ने खुद की और कहा कि वे जरुर जायेंगे। उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को न्योता नहीं दिए जाने पर कहा कि उन्हें न्योता मिलने का आधार नहीं पता है। उन्होंने कहा कि एक समय था कि एक्सटर्नल अफेयर्स कमिटी के चेयरमैन को नियमित तौर पर आमंत्रण दिया जाता था जो कि कुछ दिनों से बंद कर दिया गया था लेकिन अब लगता है कि फिर से शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें         -        नीतीश के बेटे की जल्द ही होगी राजनीति में ENTRY! JDU के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने दिया बड़ा बयान....

बता दें कि एक दिन पहले ही लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि मोदी सरकार जानबूझ कर विपक्ष के नेताओं को विदेशी मेहमानों से मिलने नहीं देती है। उन्होंने कहा कि पहले विदेशी मेहमानों से मिलने के लिए विपक्षी नेताओं को भी आमंत्रित किया जाता था लेकिन मोदी सरकार विपक्ष को मेहमानों से मिलने से रोक दिया है। बता दें कि रुसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन के भारत दौरे पर उनके सम्मान पर राष्ट्रपति भवन में स्टेट डिनर आयोजित किया गया है जिसमें देश भर के करीब 150 से अधिक मेहमानों के शामिल होने की संभावना है। 

यह भी पढ़ें         -        गांधी मैदान में लगे पुस्तक मेला का CM नीतीश ने किया उद्घाटन


Scan and join

darsh news whats app qr