darsh news

इस दिन से बिहार में राहुल-प्रियंका करेंगे चुनावी दौरा, अशोक गहलोत ने कहा 'बिहार से पूरे देश को है उम्मीद...'

Rahul and Priyanka will begin their election campaign in Bih

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए NDA के साथ ही अब महागठबंधन के भी केंद्रीय नेताओं का बिहार दौरा शुरू हो गया, साथ ही महागठबंधन में समन्वय को लेकर कांग्रेस ने आज अपने सभी आब्जर्वर की बैठक बुलाई थी। विधानसभा चुनाव को लेकर राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के बरिष्ठ नेता अशोक गहलोत एक बार फिर बिहार पहुंचे। बिहार आगमन के बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब तो नीतीश कुमार ने इधर उधर कर के अपना इमेज खराब कर लिया है और तेजस्वी अभी युवा हैं तो बिहार की जनता एक युवा को जरुर मौका देगी।

मीडिया से बात करते हुए राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि हम तो जानते हैं कि बिहार चुनाव केवल बिहार के लोगों के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है। पूरा देश बिहार से उम्मीद कर रहा है, क्योंकि बिहार का इतिहास राजनीतिक और सामरिक रूप से भी शानदार रहा है। यहां के जहन के अन्दर राजनीति है तो लोगों को यहां से कई उम्मीदे हैं। नीतीश कुमार जी 20 साल से बैठे हुए हैं, उन्होंने कई बार पाला भी बदला, अपनी इमेज खराब करवा ली। वह प्रधानमंत्री उम्मीदवार बनते बनते रह गए। हमें भी दुःख होता है कि उन्होंने कैसे अपनी राजनीति की, वह अलग बात है। अब बिहार के युवा रोजगार के लिए दुखी हैं और अब चाहते हैं कि बदलाव हो। 

यह भी पढ़ें   -    तेजस्वी ने किया दावा 'हम जो कहते हैं करते हैं', NDA से पूछा आपका अगला CM कौन?

अशोक गहलोत ने कहा कि हम बिहार के युवा से कहना चाहेंगे कि इस बार आपलोग आगे आयें, और महागठबंधन को कामयाब करें। तेजस्वी को हमने जो चेहरा बनाया है बहुत सोच समझ कर बनाया है। वह अभी नौजवान हैं, तो जनता को भी लगता है कि नौजवान है और आगे अगर कामयाब होना होगा तो जम कर काम करेगा। आज बिहार को ऐसे व्यक्तित्व और नेता की जरूरत है जो अपनी पूरी जान लगा दे। 

अशोक गहलोत ने कहा कि हम अपनी पार्टी के अंदरूनी मामले को लेकर आये हैं, हमारे सारे पर्यवेक्षक से हमने रिपोर्ट ली। हमारे नेताओं और कार्यकर्ताओं में जोश है और बहुत बेहतर रिपोर्ट है। उन्होंने टिकट बेचने के आरोप पर कहा कि हम सब सच्चे कांग्रेसी हैं, हम उनसे अपील करते हैं कि अभी चुनाव है, तो अभी के समय में संयम रखें। मेरा मानना है कि अभी कांग्रेस की जरूरत पुरे देश को है और जरूरत है कि सभी नेता और कार्यकर्ता साथ दें तो हमलोग कामयाब होंगे। वहीं उन्होंने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के बिहार दौरे को लेकर कहा कि छठ खत्म होते ही दौरा शुरू हो जायेगा। मुझे पता है कि लोग उनका इंतजार कर रहे हैं, तो छठ पूजा के बाद उन लोगों का दौरा शुरू हो जायेगा।

वहीं NDA के बयान हमारे पास 56 इंच का सीना है जबकि तेजस्वी के पास 56 इंच का जुबान है पर जवाब देते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि उन लोगों ने देश को लूट लिया है। एलेक्ट्रोल बांड क्या है, ED और CBI का नोटिस गया तो उनसे कह दिया 50-100 करोड़ दो नोटिस खत्म हो जायेगा। इन लोगों का यही काम है।

यह भी पढ़ें   -    BJP पूर्व प्रदेश अध्यक्ष को अपराधियों ने फोन कर दी धमकी, 'दस करोड़ रूपये रंगदारी नहीं तो...'


Scan and join

darsh news whats app qr