darsh news

राज्य सरकार ने स्कूल के समय में किया परिवर्तन

Rajy srkaar ne school ke Samy me kiya privrtn




 नीतीश सरकार का शिक्षकों के साथ छात्र छात्रा  के लिए बड़ी राहत  दी है


बिहार सरकार  के शिक्षा विभाग लगातार विवाद में रहा करता है विवाद के के पाठक जिस समय शिक्षा विभाग में प्रधान सचिव थे उस समय से स्कूल टाइमिंग को लेकर विभाग और शिक्षक के बीच हर समय विवाद गहराया था लेकिन शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ को बनाया गया तब कुछ हद तक शिक्षक का विवाद सुलझता दिखा और आज राज्य सरकार की तरफ से स्कूल के समय में बदलाव किया गया ,,,  4:00 बजे तक स्कूल किए जाने का निर्णय ले लिया है इस संबंध में शिक्षा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दिया है स्कूल  सुबह 9:30 से लेकर शाम 4:00 बजे तक चलेगा शिक्षा विभाग ने आदेश जारी कर दिया है




Scan and join

darsh news whats app qr