बिहार चुनाव में हुई राम मंदिर की एंट्री, छपरा में डिप्टी सीएम ने कहा 'जिसने अयोध्या में...'
सारण: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मी और प्रचार प्रसार का दौर चरम पर है। हर तरफ प्रत्याशी और पार्टी के नेता अपने प्रत्याशी के पक्ष में चुनाव प्रचार करने में व्यस्त हैं। इसी कड़ी में बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी बुधवार को सारण के छपरा से भाजपा प्रत्याशी छोटी कुमारी के समर्थन में रिविलगंज के सेमरिया पहुंचे जहाँ उन्होंने एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि यह तो बिहार की जनता जानती और समझती है कि जिस पार्टी ने अयोध्या में राम मंदिर बनाया और जनकपुरी धाम का विकास कराया वही पार्टी जनता के विश्वास पर खड़ा उतर सकती है।
उन्होंने लोगों से अपील की कि छपरा विधानसभा सीट पर छोटी कुमारी को वोट कर विजयी बनायें। उन्होंने कहा कि इस सीट पर डॉ सी एन गुप्ता ने अपने कार्यकाल में विकास कार्यों से किसी भी विरोधी को चुनाव लड़ने लायक नहीं छोड़ा था। उनके बनाये रास्ते को ही इस बार फिर से जीत में बदल देना है। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सहयोगी नेता चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाहा सब मिल कर बिहार को विकास के नए रास्ते पर ले जा रहे हैं। आज बिहार में फ्री बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य की व्यवस्था है, हर गांव तक सड़कें पहुंची हैं और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार ने दास हजार रूपये की सहायता दी है।
यह भी पढ़ें - चुनाव बाद तेज प्रताप करेंगे इस गठबंधन का समर्थन, महुआ में चुनावी माहौल को लेकर भी कही बड़ी बात...
अगर महिलाओं का रोजगार आगे बढ़ता है तो उन्हें सरकार दो लाख रूपये तक का मदद आगे भी करेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने एक बार फिर बिहार में जंगलराज नहीं लौटने देने की अपील करते हुए कहा कि यह ध्यान रखना आपका और हमारा काम है कि बिहार में दुबारा जंगलराज नहीं आने देना है। आपलोग बिना किसी डर और भय के बिहार में NDA की सरकार बनाइये और बिहार के विकास को और गति दीजिये।
यह भी पढ़ें - कांग्रेस की RJD के साथ नहीं बनी बात, खाली हाथ लौटे अशोक गहलोत ने कहा '5-6 सीटों पर तो...'