darsh news

रणवीर अल्‍लाबादिया की बढ़ी मुश्किलें, FIR दर्ज, अब संसदीय सम‍िति भेजेगी समन !

Ranveer Allahabadia's troubles increased, FIR registered, no

यूट्यूबर और पॉडकास्टर रणवीर अल्लाहबादिया की ओर से माफी मांगे जाने के बाद उनकी परेशानियां कम होने के बजाय बढ़ती ही जा रही है. 'बीयरबाइसेप्स' के नाम से मशहूर रणवीर को रोस्ट शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में अश्‍लील टिप्‍पणी करना अब महंगा पड़ रहा है. एक ओर जहां रणवीर और समय रैना समेत 5 लोगों के ख‍िलाफ असम में FIR दर्ज हुई है. मुंबई पुलिस ने श‍िकायत दर्ज कर सभी 5 यूट्यूबर्स-कॉमेडियंस को समन जारी किया है, वहीं अब संसदीय समिति भी रणवीर अल्‍लाहबादिया को समन भेजने की तैयारी में है. श‍िवसेना-उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी समेत कई अन्‍य सांसदों ने इस बाबत शिकायत की है.

एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, आईटी मामलों की संसदीय समिति यूट्यूबर के अश्‍लील कॉमेंट से खासी नाराज है और उन्‍हें समन भेजने पर विचार कर रही है. इससे पहले प्रियंका चतुर्वेदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्‍ट करते हुए नाराजगी जताई थी और कहा था कि, वह संसद में यह मुद्दा उठाएंगी. इन सब के बीच मुंबई पुलिस की एक टीम रणवीर अल्‍लाबादिया के वर्सोवा स्‍थ‍ित घर भी पहुंची है, जहां उन्‍हें समन थमाया गया है. विवाद गहराने के बाद जहां रणवीर अल्‍लाहबादिया ने सोमवार को ही वीडियो जारी कर सार्वजनिक रूप से माफी मांग ली है, वहीं इसको लेकर कानूनी और राजनीतिक संकट गहरा रहा है.

दरअसल, उनके और शो में मौजूद चार अन्‍य- समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह के खिलाफ कई असम, दिल्‍ली और मुंबई में FIR दर्ज की गई है. बता दें कि, रणवीर अल्लाहबादिया की सोशल मीडिया पर भी खूब फजीहत हो रही है. 10 फरवरी को यूट्यूबर ने एक वीडियो बयान जारी करते हुए अपनी गलती स्‍वीकार की. उन्‍होंने माफी मांगते हुए कहा कि, उन्‍होंने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के मेंबर्स ओनली एपिसोड मे जो भी बोला, वह अनुचित था. अपने किए पर पश्चाताप करते हुए रणवीर ने यह भी कहा कि, उन्‍होंने इस अनुभव से सीखा है और भविष्य में किसी भी मंच पर अधिक जिम्मेदारी से पेश आएंगे.

Scan and join

darsh news whats app qr