राशा थडानी और इब्राहिम अली खान IPL मैच देखने के बाद निकले एक साथ, चर्चे का बाजार गर्म


Edited By : Preeti Dayal
Saturday, April 19, 2025 at 02:59:00 PM GMT+05:30बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान के लव अफेयर को लेकर एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है. दरअसल, इस बार इब्राहिम अली खान को राशा थडानी के साथ देखा गया. हाल ही में आईपीएल 2025 टूर्नामेंट के दौरान 'सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस मैच' के दौरान इब्राहिम अली खान और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी को एक साथ स्टेडियम से बाहर आते देखा गया. बता दें कि, आईपीएल मैच 17 अप्रैल को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया.
वहीं, मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में रोमांचक क्रिकेट मैच के साथ बॉलीवुड ग्लैमर का भी तड़का नजर आया. इब्राहिम और राशा के साथ वीर पहाड़िया भी मैच देखने पहुंचे थे. इब्राहिम और राशा वीआईपी स्टैंड से खेल का लुत्फ उठाते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम और रवीना टंडन की बेटी राशा को वीर पहारिया के साथ स्टेडियम से बाहर निकलते हुए देखा गया है. याद दिला दें कि, हाल ही में इब्राहिम ने पलक तिवारी के साथ डेटिंग की खबरों से इनकार किया था और अब राशा के साथ उनका इस तरह से पब्लिकली दिखना एक बार फिर डेटिंग से जुड़ी अफवाहों का बाजार गर्म कर रहा है.
वीडियो में देखा गया कि, राशा ने अपनी कार में बैठने से पहले पपाराजी को हाथ हिलाया, तो वहीं दूसरी ओर इब्राहिम कैमरे की नजर से बचने की कोशिश करते दिखे. वे लगभग एक ही समय पर स्टेडियम से बाहर निकले, लेकिन दोनों इसके बाद अलग-अलग कारों में रवाना हुए. इस आउटिंग ने उनके रिश्ते को लेकर अटकलों को हवा दे दी है. याद दिला दें कि पिछले कुछ समय से इब्राहिम को लेकर ये अफवाह थी कि वह श्वेता तिवारी और राजा चौधरी की बेटी पलक तिवारी को डेट कर रहे हैं. वहीं 'फिल्मफेयर' से बात करते हुए इब्राहिम ने आखिरकार डेटिंग की अफवाहों पर सफाई दी और साफ किया वे सिर्फ दोस्त हैं.