darsh news

पर्थ में ऋषभ पंत ने मचा दिया धमाल, बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ सेट किया रिकॉर्ड

Rishabh Pant created a stir in Perth, set a record by defeat

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला मुकाबला बेहद ही दिलचस्प रहा. ऐसे में खबर है ऋषभ पंत से जुड़ी हुई, जहां उन्होंने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़कर एक नया रिकॉर्ड सेट कर लिया है. दरअसल, पंत ने पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले मुकाबले की पहली पारी में 3 चौके और 1 छक्के की मदद से 37 रन बनाए. आपको लग रहा होगा कि यह पंत के लिए लो स्कोर है, लेकिन टीम इंडिया के लिए पारी में यह दूसरा सबसे बड़ा निजी स्कोर रहा. 

बता दें कि, इन रनों के साथ पंत ने बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ते हुए एक खास रिकॉर्ड में खुद को नंबर वन पर काबिज कर लिया. दरअसल अब ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के अंदर बतौर विजिटिंग विकेटीकपर सबसे ज्यादा रन बना लिए हैं. वहीं, इससे पहले यह रिकॉर्ड इंग्लैंड के पूर्व विकेटकीपर एलन नॉट के नाम पर दर्ज था. नॉट ने ऑस्ट्रेलिया में 643 रन स्कोर किए थे. अब पंत ने 661 रन स्कोर कर एलन नॉट का रिकॉर्ड धराशाई कर दिया. गौर करने वाली बात यह है कि नॉट ने 22 पारियां खेली थीं, जबकि पंत ने 13वीं पारी में यह कमाल कर दिया. 

बता दें कि, पर्थ टेस्ट का पहला दिन गेंदबाजों के नाम रहा. पहले दिन कुल 17 विकेट गिरे. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया 49.4 ओवर में 150 रनों पर ऑलआउट हो गई. इस दौरान टीम के लिए नितीश कुमार रेड्डी ने 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया के लिए इस पारी में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने सबसे ज्यादा 4 विकेट अपने नाम किए. 

Scan and join

darsh news whats app qr