darsh news

सड़क पर कहर! ट्रक की टक्कर से दो की मौत, एक जिंदगी और मौत से जूझ रहा

Road disaster! Two killed in truck collision, one battling f

जमुई हादसा :  जमुई जिले में सड़क हादसे का एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। सोनो थाना क्षेत्र के पंचपड़ी के पास सोमवार की सुबह एक अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार तीन युवकों को कुचल दिया। इस घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल है। हादसे के बाद इलाके में अफरा–तफरी का माहौल बन गया और लोगों ने सड़क जाम कर विरोध भी किया।

मृतकों की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के कोदबारी निवासी शिक्षक राजकुमार यादव के 20 वर्षीय बेटे अंकित कुमार और झाझा थाना क्षेत्र के अंबा निवासी रामचंद्र यादव के 22 वर्षीय बेटे मनीष कुमार के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने मित्र के साथ किसी काम से सोनो की ओर जा रहे थे, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया

यह भी पढ़े: शेखपुरा में रिश्तेदारी शर्मसार ! महिला से दुष्कर्म, केस दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही सोनो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों के कारण दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन प्रशासन इस दिशा में कोई प्रभावी कदम नहीं उठा रहा। लोगों ने हादसे के बाद दोषी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी और सड़क सुरक्षा की उचित व्यवस्था की मांग की है।

यह भी पढ़े: फल्का गोलीकांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार

जमुई से धनंजय कुमार आमोद की रिपोर्ट।

Scan and join

darsh news whats app qr