बिहार में पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट शुरू, पहली बार होने जा रहा है यह बड़ा बदलाव...
पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी शुरू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बिहार में विधानसभा चुनाव में निर्वाचन आयोग ने कई प्रयोग किये तो अब राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव में भी नए प्रयोग करने का मन बना लिया है। देश में पहली बार बिहार पंचायत चुनाव EVM से कराया जायेगा। अब तक यह चुनाव बैलेट पेपर से संपन्न होता था लेकिन इस बार मतदाताओं को वोट डालने के लिए बैलेट की जगह EVM मशीन ही देखने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें - बेख़ौफ़ अधिकारियों ने जदयू नेता को गोलियों से भूना..., पुलिस ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन...
राज्य निर्वाचन आयोग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो पंचायत चुनाव में मल्टी पोस्ट EVM लगाये जायेंगे जिसमें कंट्रोल यूनिट तो एक ही होगा लेकिन बैलेट यूनिट 6 होंगे। इसमें वार्ड सदस्य से लेकर मुखिया, सरपंच समेत अन्य पदों के लिए मतदाता वोट करेंगे। इसके साथ ही इस बार पंचायत चुनाव में आरक्षण का रोस्टर भी बदला जा सकता है जबकि परिसीमन में भी बदलाव संभव है। रोस्टर और परिसीमन में बदलाव से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, पंच, वार्ड सदस्य और जिला परिषद सदस्य के लिए सीटों और आरक्षण में भी बदलाव संभव है।
बता दें कि बिहार में पंचायत राज व्यवस्था में दो टर्म के चुनाव के बाद रोस्टर में बदलाव किया जाता है जिससे अरक्षित सीटों में भी बदलाव होता है। बता दें कि वर्तमान पंचायती राज संस्थाओं का कार्यकाल नवंबर 2026 में समाप्त होगा।
यह भी पढ़ें - राज्य में भूमि संबंधित विवादों का जल्द ही हो जायेगा खात्मा, डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को कहा...