SBI में 2964 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, 29 जून तक कर सकते हैं ऐसे आवेदन...

Desk News : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ( SBI ) ने सर्किल बेस्ड ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए 21 जून से आवेदन प्रक्रिया दोबारा शुरू की गई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। जिसमें रेगुलर के लिए 2600 पद और बैकलॉग के लिए 364 पद कूल 2964 पदों पर भर्ती निकाली गई है।
अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और सरकारी बैंक में काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है।
आपको बता दें कि, SBI ‘सर्किल बेस्ड ऑफिसर (CBO)’ के 2964 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर शुरू की है। पहले जो योग्य उम्मीदवार किसी कारण इसके लिए अप्लाई नहीं कर पाए थे, वे अब 29 जून, 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन प्रक्रिया केवल SBI की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर ऑनलाइन दी गई लिंक से पूरी की जा सकती है। फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार 15 जुलाई, 2025 तक फॉर्म का प्रिंटआउट निकाल सकते हैं। इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना जरूरी है। इसके साथ ही, मेडिकल, इंजीनियरिंग, चार्टर्ड अकाउंटेंट या कॉस्ट अकाउंटेंट जैसी प्रोफेशनल डिग्री रखने वाले अभ्यर्थी भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि, शैक्षणिक योग्यता के साथ-साथ अभ्यर्थी के पास किसी संगठित क्षेत्र में न्यूनतम दो वर्षों का कार्य अनुभव होना चाहिए, जो इस पद के लिए जरूरी शर्त है। SBI सर्किल बेस्ड ऑफिसर भर्ती 2025 के लिए अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऐज 21 साल और अधिकतम ऐज 30 साल तय की गई है। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट के अनुसार की जाएगी। वहीं, आरक्षित वर्गों जैसे SC, ST, OBC और दिव्यांग उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। परीक्षा की अवधि 2 घंटे 30 मिनट होगी।इसमें दो पेपर शामिल होते हैं। पेपर 1 Objective पर 2 Descriptive 30 मिनट को होगा, पेपर 1 में इंग्लिश लैंग्वेज, बैंकिंग नॉलेज, जनरल अवेयरनेस, इकोनॉमी और कंप्यूटर एप्टीट्यूड से संबंधित 120 प्रश्न पूछे जाएंगे। हर प्रश्न एक अंक का होगा। टेस्ट बी डिस्क्रिप्टिव टेस्ट में लेटर राइटिंग और बैंकिंग से संबंधित 250 शब्द का निबंध लेखन शामिल होगा। यह टोटल 50 अंकों का होगा।