darsh news

थानेदार बना ब्लैकमेलर, खगड़िया SP ने की बड़ी कार्रवाई..

SHO became a blackmailer, Khagaria SP took suspend

Khagaria :-  बड़ी खबर खगड़िया जिले से है जहां के एसपी राकेश कुमार ने बहादुरपुर ओपी पिकेट के थानाध्यक्ष, 3 सिपाही और दो चौकीदार को सस्पेंड कर लाइन हाजिर किया है. इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जा रही है. एसपी के इस कार्रवाई से जिला पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है.

दरअसल अलौली थाना क्षेत्र के पड़री निवासी आशुतोष कुमार ने एसपी राकेश कुमार को लिखित शिकायत की थी.इसमें आरोप लगाया था कि होली के दिन 13 मार्च को बहादुरपुर ओपी थाना पुलिस ने उनके वाहन को झूठे आरोप में जब्त कर उनसे अवैध वसूली की. शिकायतकर्ता के अनुसार थानेदार और उनकी टीम ने उनकी बोलोरो गाड़ी में शराब रखकर फोटो खींची और फिर उन्हें जबरदस्ती हालत में बंद कर दिया, बाद में उन्हें हाजत से निकालकर बखरी स्थित एटीएम ले गया और 80 हजार रूपया निकलवा कर ले लिया, फिर उन्हें छोड़ दिया गया.

 इस शिकायत के बाद  स्थित एसपी ने सदर एसडीपीओ-2 के द्वारा मामले की जांच कराई गई और जांच में शिकायत सही पाई गई. थानेदार समेत 6 पुलिसकर्मी इस मामले में दोषी पाए गए इसके बाद एसपी ने इन सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है.



Scan and join

darsh news whats app qr