darsh news

NEET छात्रा की मौत मामले में SIT तेजी से कर रही है जांच, पहुंची शंभू गर्ल्स हॉस्टल...

SIT pahunchi shanbhu girls hostel

पटना: राजधानी पटना में स्थित शंभू गर्ल्स हॉस्टल में नीट छात्रा की संदिग्ध मौत मामले में SIT काफी तेजी से जांच कर रही है। इस मामले में SIT विभिन्न लोगों से पूछताछ भी कर रही है। मंगलवार को भी एक दल जहानाबाद में मृतिका के परिजनों से पूछताछ के लिए पहुंची तो दूसरी टीम ने हॉस्टल में भी छानबीन की। SIT की टीम ने गर्ल्स हॉस्टल में विभिन्न पहलुओं की जांच की और फिर वहां से निकल गई

इस दौरान टीम ने छात्रा के कमरे के साथ ही अन्य कई चीजों की जांच की। टीम ने इस दौरान वहां छात्राओं के रहने की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था समेत अन्य कई पहलुओं को देखा और फिर कुछ देर के बाद निकल गई। बता दें कि इस मामले में SIT की टीम ने सहज नर्सिंग होम और डॉ प्रभात मेमोरियल हॉस्पिटल में छानबीन कर चुकी है और डॉक्टरों से पूछताछ कर चुकी है

यह भी पढ़ें     -     समृद्धि यात्रा के दौरान CM ने गोपालगंज को दी करोड़ों की सौगात, विभिन्न योजनाओं का किया शिलान्यास

बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान SIT के हाथ कई अहम सुराग भी लगे हैं जिसके आधार पर जांच की जा रही है। बता दें कि बीते दिनों शंभू हॉस्टल में रह रही एक छात्रा की संदिग्ध मौत के बाद परिजनों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया था साथ ही उन लोगों ने हॉस्टल प्रबंधन पर कई तरह के आरोप भी लगाये थे और पुलिस पर दोषियों को बचाने की साजिश का आरोप लगाया था। छात्रा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि हुई जिसके बाद पुलिस भी सवालों के घेरे में है। वहीं स्थानीय लोगों ने हॉस्टल के संचालक पर कई गंभीर आरोप लगाया और कहा कि यहां देह व्यापार का धंधा चलता था। बता दें कि छात्रा का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने संज्ञान लिया और डीजीपी ने पटना के आईजी जितेंद्र राणा के नेतृत्व में एक SIT गठित की है। SIT ने मामले में अपनी छानबीन शुरू भी कर दी है। 

यह भी पढ़ें     -     कांग्रेस के सभी विधायक दिल्ली तलब, इस दिन राहुल करेंगे वन टू वन बात...

पटना से चंदन तिवारी की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr