darsh news

BPSC TRE-4 के अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, बिहार बोर्ड ने जारी किया STET परीक्षा का परिणाम...

STET Result announced

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद शिक्षकों की बड़ी संख्या में बहाली के लिए BPSC बहुत जल्द ही नोटिफिकेशन जारी करने वाला है इससे पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। बिहार विद्यालय परीक्षा बोर्ड ने STET परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। STET परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थी अब TRE-4 में शामिल हो सकते हैं।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने सोमवार को STET का परीक्षाफल जारी किया। इस दौरान उन्होंने बताया कि STET 2025 परीक्षा फल का परिणाम घोषित कर दिया गया है। परिणाम के अनुसार पेपर 1 कक्षा 9 एवं 10 के लिए 246415 अभ्यर्थी शामिल हुए थे जबकि पेपर 2 कक्षा 11 और 12 के लिए 195799 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। पेपर 1 में 16 विषयों की परीक्षा CBT के माध्यम से ली गई थी जिसमें 154145 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कि कुल संख्या का 62.56 प्रतिशत है। वहीं पेपर 2 में 29 विषयों की परीक्षा में 102156 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कि कुल संख्या का 52.17 प्रतिशत है। 

यह भी पढ़ें      -       बिहार के इस जिले में एक साथ साढ़े 3 सौ परिवार को नोटिस, बुलडोजर कार्रवाई के डर से लोगों की उड़ गई है नींद...

उन्होंने बताया कि पेपर 1 और पेपर 2 दोनों मिला कर कुल 442214 अभ्यर्थियों में से 256301 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो कि कुल संख्या का 57.96 प्रतिशत है। इस परीक्षा का आयोजन बिहार बोर्ड ने विगत अक्टूबर और नवम्बर महीने में किया था। यह परीक्षा राज्य के 9 जिलों के 23 परीक्षा केन्द्रों पर हुई थी। अब ये सभी उत्तीर्ण अभ्यर्थी BPSC TRE-4 की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।

उन्होंने बताया कि इस परीक्षा में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए उत्तीर्णाक 50 प्रतिशत, पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 45.5 प्रतिशत, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 42.5 प्रतिशत, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत निर्धारित किया गया था।जो भी अभ्यर्थी इसके बराबर या अधिक अंक प्राप्त किये गए हैं वे उत्तीर्ण हुए हैं।

यह भी पढ़ें      -       सम्राट चौधरी के यहां रहता है...., वायरल वीडियो में युवक की पिटाई के आरोपी को पुलिस ने दबोचा, चोरी कर भाग रहा था...

पटना से कुमार मनीष की रिपोर्ट


Scan and join

darsh news whats app qr