darsh news

अपराधियों के विरुद्ध STF की कार्रवाई लगातार जारी, पटना के कुख्यात को कोलकाता से तो वैशाली...

STF's action against criminals continues

पटना: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद अपराधियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई जारी है। जिला पुलिस के सहयोग से STF खोज खोज कर कुख्यात अपराधियों को दबोच रही है साथ ही उनके पास से हथियार भी बरामद कर रही है। STF की टीम ने पटना जिला के कुख्यात और वांछित अपराधी मोहम्मद नौशाद आलम उर्फ़ नौशाद मल्लिक को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। गुप्त सूचना के आधार पर STF की टीम ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता स्थित टेंगरा में छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। उक्त अपराधी फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र के सैयद अरवार आलम की हत्या समेत कई अन्य हत्या, रंगदारी और आर्म्स समेत 9 मामलों में वांछित था।

यह भी पढ़ें          -     शनिवार को भी राज्य में खूब चला बुलडोजर, हाजीपुर में तो अधिकारी के साथ भिड़ गया दुकानदार फिर...

इसक एस्थ ही STF की टीम ने वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेत्र में छापेमारी कर विभिन्न मामलों में वांछित तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके पास से एक देशी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, लूट के पांच लाख रूपये नकद और 3 मोबाइल भी बरामद किया है। उक्त बदमाशों पर फ्लिप्कार्ट के कैशियर से पौने आठ लाख रूपये और करीब साढ़े 15 लाख रूपये लूट का आरोप था। दोनों ही लूट मामले में तीनों अपराधियों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।

यह भी पढ़ें          -     मुख्यमंत्री ने उद्योग विभाग की उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की, अधिकारियों को दिये निर्देश


Scan and join

darsh news whats app qr