darsh news

सावन का पहला सोमवार : मध्यरात्रि से बाबा बैकुंठधाम में लगा श्रद्धालुओं का तांता, भक्तों ने...

Saavan ka pehla Somvaar: Madhyaratri se Baba Vaikunthdham me

Patna : सावन की पहली सोमवारी के पावन अवसर पर पटना जिला अंतर्गत खुसरूपुर प्रखंड के प्राचीन एवं ऐतिहासिक श्रीगौरिशंकर बैकुंठनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं का जल सैलाब उमड़ा पड़ा है। अहले सुबह से ही लोग जलाभिषेक करते दिख रहे हैं। कुछ श्रद्धालु तो सावन की पहली सोमवार को जल चढ़ाने के लिए देर रात ही मंदिर पहुंच चुके थे। श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर रात एक बजे ही मंदिर का पट खोल दिया गया। पट खुलते ही पूरा परिसर हरहर महादेव के नारों से गूंज उठा। आलम ये है कि, दिन चढ़ने के बाद भी पूरा मंदिर 'बोल बम' के नारे से गूंज रहा है। जलाभिषेक कर श्रद्धालु मंदिर से बाहर आ रहे हैं। वहीं श्रद्धालु गंगा स्नान कर मंदिर पहुंच रहे हैं।


 प्रशासन ने मंदिर के सभी प्रवेश द्वार को बंद कर दिया है। केवल दो गेट से महिला और पुरुष श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश गेट के बाहर लंबी कतार लगी हुई है। हालांकि, श्रद्धालु भीड़, धूप और कतार के बावजूद भगवान भोलेनाथ की भक्ति में मंत्रमुग्ध नजर आ रहे हैं। पहली सोमवारी की भीड़ को देखते हुए एसडीपीओ फतुहा-2 पंकज कुमार, अंचल पदाधिकारी उत्तम राहुल, थानाध्यक्ष मंजीत कुमार ठाकुर सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मंदिर में सुबह से ही मौजूद हैं और सारी तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। पहली सोमवारी को सैकड़ों डाक कांवरियों ने कलेक्ट्रेट घाट पटना से जल उठाया और 40 किलोमीटर की दूरी तय कर बाबा पर जलाभिषेक किया। प्रशासन की ओर से डाक कांवरियों का विशेष ध्यान रखा गया। मंदिर के चारों ओर मुख्य चौक चौराहे एवं फतुहा बख्तियारपुर स्टेट हाइवे पर क्यूआरटी की टीम तैनात की गई है।



पटना से गौरी शंकर प्रसाद की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr