Saharsa News : हाइवा ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, 2 युवक की मौत, फिर...

Saharsa News : सहरसा से खबर है जहां, बैजनाथपुर-सौरबाजार मुख्य मार्ग स्थित प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप हाइवा ट्रक के चपेट में आने से बाइक सवार दो युवको की मौत हो गई । मृतक की पहचान मधेपुरा जिला के घैलाढ ओपी क्षेत्र के रामनगर गांव वार्ड नंबर 13 निवासी अनिल शर्मा के करीब 18 वर्षीय पुत्र राजा कुमार और महा कुमार करीब 18 वर्षीय पुत्र कृष्ण कुमार के रुप में हुआ हैं । आपको बता दें कि, दोनों युवक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ही बाइक पर सवार होकर अपने गांव रामनगर से सौरबाजार थाना क्षेत्र के फोरसहा गांव जा रहें थें। उसी दौरान प्रखंड मुख्यालय गेट के समीप तेज रफ्तार हाइवा ट्रक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। हालांकि, साथ में जा रहें बारात के लोगों नें दोनों युवक को आनन-फानन में इलाज के लिए लॉर्ड बुद्धा कोशी मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल बैजनाथपुर में भर्ती कराया । जहां चिकित्सकों ने इलाज के दौरान मृत घोषित कर दिया । मृतक के परिजनों के अनुसार, घटनास्थल से हाईवा ट्रक को 112 की पुलिस सौरबाजार थाना ले गई है । वहीं दोनों मृतक युवक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है ।
सहरसा से दिवाकर कुमार दिनकर की रिपोर्ट