घटना के बाद पहली बार एक साथ दिखे सैफ-करीना, घर से बाहर जाते हुए स्पॉट


Edited By : Preeti Dayal
Sunday, January 26, 2025 at 01:25:00 PM GMT+05:30बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान हमले के बाद चर्चे में हैं. लगातार कभी उनका हेल्थ अपडेट सामने आ रहा तो वहीं घटना को लेकर खुलासे भी हो रहे हैं. इसी क्रम में इस घटना के बाद पहली बार सैफ अली खान अपनी पत्नी करीना कपूर खान के साथ दिखे. घर के बाहर दोनों साथ में स्पॉट हुए. दोनों कहां जा रहे थे, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. तो वहीं, सैफ अली खान को इस दौरान टीशर्ट और जींस में देखा गया. उन्होंने चश्मा भी लगाया हुआ था. वहीं, करीना कपूर को लूज टीशर्ट और जींस में देखा गया.इसके साथ ही वो ब्लैक चश्मा और ब्लैक कैप से अपना चेहरा छुपाने की कोशिश करती दिखी. करीना ने व्हाइट कलर के शूट से अपना लुक कंप्लीट किया. करीना और सैफ की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं. बता दें कि अटैक के बाद सैफ और करीना को साथ में पहली बार स्पॉट किया गया. याद दिला दें कि, सैफ अली खान के घर में 16 जनवरी तड़के चोर घुस गया था. चोर ने सैफ अली खान पर अटैक किया था. उनके ऊपर 6 वार हुए थे. सैफ की हाउस हेल्प पर भी हमला हुआ था. सैफ अली खान हमले के बाद ऑटो में बैठकर लीलावती हॉस्पिटल पहुंचे थे. उनके बेटे तैमूर अली खान भी साथ थे.
बता दें कि, हॉस्पिटल में सैफ अली खान की सर्जरी हुई. दरअसल, सैफ की रीढ़ की हड्डी में चाकू का एक टुकड़ा घुस गया था, जिसे सर्जरी के जरिए निकाला गया. अब हॉस्पिटल से सैफ अली खान डिस्चार्ज होकर घर आ गए हैं. डिस्चार्ज होने के बाद सैफ अली खान ने पैपराजी को पोज भी दिए थे. वो व्हाइट कलर की शर्ट में नजर आए थे. सैफ खुद चलकर घर पहुंचे थे. उनके हाथ, गर्दन पर भी चोट आई हैं. अब सैफ ठीक हैं और जल्द ही रिकवर कर रहे हैं.