darsh news

अस्पताल से लौटते ही सैफ की बढ़ी सुरक्षा, घर के आस-पास बढ़ी गश्ती....

Saif's security increased as soon as he returned from the ho

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान अस्पताल से ठीक होने के बाद घर लौट आए हैं. 16 जनवरी का वह दिन था जब चाकू से सैफ पर हमला किया गया था. आनन-फानन में उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तो वहीं, इलाज कराने के बाद वे घर वापस आ चुके हैं और अब उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इसके साथ ही उनके घर के आस-पास की भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है. इधर, पुलिस का कहना है कि सैफ को फिलहाल कोई खतरा नहीं है, लेकिन उन्हें दो कॉन्स्टेबल मुहैया कराए गए हैं, जो बाहर जाते समय उनकी सेफ्टी का ध्यान रखेंगे.

बता दें कि, बांद्रा पुलिस स्टेशन ने भी बांद्रा वेस्ट के हाई-प्रोफाइल इलाके में जहां एक्टर रहते हैं, वहां पेट्रोलिंग यानी निगरानी और गश्त बढ़ा दी है. पुलिस अधिकारियों की माने तो, वे सुरक्षा एहतियात के तौर पर भरोसेमंद सुरक्षा एजेंसियों को शामिल करने की जरूरत पर इलाके के हाउसिंग सोसाइटी को जागरूक करेंगे. एक हिंदी वेबसाइट की माने तो, डेप्युटी कमिश्नर दीक्षित गेडाम ने कहा कि, 'बांद्रा वेस्ट सुरक्षित है.' एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने भी बताया कि, इलाके में पुलिस थानों की पांच बीट हैं जो चौबीसों घंटे गश्त करती हैं, जिसमें हर घंटे प्रमुख जगहों का दौरा करना भी शामिल है.' 

साथ ही ऑफिसर ने कहा कि, पुलिस ने अभी सैफ का बयान दर्ज नहीं किया है, शनिवार को गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान परेड भी पेंडिंग है. वहीं बता दें कि, हॉस्पिटल से घर आते ही ये खबर आई कि सैफ अली खान ने एक्टर रोनित रॉय की एजेंसी से सिक्योरिटी लेने का फैसला किया है. रिपोर्ट्स की माने तो, बॉलीवुड स्टार रॉनित की सिक्योरिटी एजेंसी की तरफ से एक टीम को हायर किया गया है और ये एक्शन परिवार की ओर से सैफ पर हुए हमले के बाद लिया गया है.

Scan and join

darsh news whats app qr