darsh news

बिना शोर-शराबे के सांसदों का बढ़ गया वेतन और भत्ता,जानें अब कितनी मिलेगी सैलरी..

Salary and allowances of MPs increased without any noise

Desk:- केंद्र की मोदी सरकार ने लोकसभा और राज्यसभा सांसदों का वेतन बढ़ा दिया है।उनकी सैलरी के अलावा भत्ते और पूर्व संसदो के पेंशन में भी बढ़ोतरी की गई है। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्रालय ने  नोटिफिकेशन जारी किया है.

 इस नोटिफिकेशन के अनुसार यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल 2023 से लागू होगी।अब सांसदों का वेतन 1 लाख रुपये से बढ़कर 1.24 लाख रुपये प्रति माह हो गया है। वहीं दैनिक भत्ता 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो गया है।इसके साथ ही पूर्व सांसदों की पेंशन भी 25,000 रुपये से बढ़कर 31,000 रुपये प्रति माह हो गई है। इसके अलावा, पांच साल से अधिक की सेवा के लिए अतिरिक्त पेंशन 2,000 रुपये से बढ़कर 2,500 रुपये हो गई है। 

 बताते चलें कि इससे पहले अप्रैल 2018 में सांसदों के वेतन और भत्तों में बदलाव किया गया था।

Scan and join

darsh news whats app qr