darsh news

सलमान खान को फिर मिली जान से मारने की धमकी, घर में घुसकर मारने का भेजा मैसेज

Salman Khan again received death threats, a message was sent

बॉलीवुड के दबंग यानी कि सलमान खान को फिर जान से मारने की धमकी मिली है. जानकारी के मुताबिक, एक अज्ञात ने वर्ली में परिवहन विभाग के व्हाट्सएप नंबर पर सलमान खान को घर में घुसकर जान से मारने की धमकी तो दी ही साथ में उनकी कार को बम से उड़ाने का भी मैसेज भेजा है. इधर, इस मामले को लेकर पुलिस ने उस अंजान शख्स के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. बता दें कि, सलमान खान को इससे पहले भी कई बार इस तरह के कई मैसेज आए थे, लेकिन जब पुलिस ने जांच की या ह‍िरासत में लेकर पूछताछ किया तो उन लोगों ने कहा था कि उन्‍होंने मैसेज मस्‍ती में किए थे.हालांकि, इस बार पुलिस कोई भी ढ‍िलाई नहीं बरत रही है. परिवहन विभाग को मिले वॉट्सऐप पर धमकी के बाद इसकी जांच शुरू हो गई है. याद दिला दें कि, सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट पर पिछले साल आज के ही दिन यानी कि 14 अप्रैल, 2024 को गोलीबारी की घटना हुई थी. जिसके बाद अब ठीक एक साल बाद उसी तारीख 14 अप्रैल, 2025 को एक्टर के लिए धमकी भरा मैसेज आया है, जो सुर्खियों में छा गया है. बता दें कि, साल 2024 में स‍िनेमा के 'सिकंदर' को कई रैंडम घमकी मिली थी. पुलिस ने जांच की थी और सुरक्षा को देखते हुए, उनके अपार्टमेंट की बालकनी को बुलेटप्रूफ बनाया गया था.

इसके साथ ही साथ एक्टर सलमान खान की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें Y+ सिक्योरिट मिली है और वह कड़ी सुरक्षा में रहते हैं. उनकी कार भी बुलेटप्रूफ है. बता दें कि, सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गैंग की तरफ से जान का खतरा बताया जाता है. इसी गिरोह ने बीते साल एक्‍टर के घर पर हुई गोलीबारी की जिम्मेदारी ली थी. दरअसल, काले हिरण केस में भले कोर्ट ने सलमान खान को बरी कर दिया है, लेकिन बिश्नोई गैंग उनसे माफी मंगवाना चाहता है. हालांकि, सलमान के पिता सलीम खान का कहना है कि जब मौत लिखी होगी, वो आ जाएगी. किसी के भी धमकाने से कुछ नहीं होगा.

Scan and join

darsh news whats app qr