darsh news

सम्राट चौधरी बोले: अपराधी चाहे विदेश में छिपे हों, जेल में ही जाएंगे

Samrat Chaudhary said: Even if the criminals are hiding abro

मोतिहारी : बिहार के उपमुख्यमंत्री सह गृह मंत्री सम्राट चौधरी मोतिहारी के मधुबन में पूर्व सांसद और मंत्री स्व. सीताराम सिंह की पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए और उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर बीजेपी विधायक राणा रणधीर सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्राट चौधरी ने खुले मंच से अपराधियों को चुनौती दी।

सम्राट चौधरी ने कहा कि अब बिहार में किसी कीमत पर अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा। चाहे अपराधी विदेश में छिपा हो, उसे किसी भी कानून के तहत ढूंढकर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने अपराधियों के मन में खौफ पैदा करते हुए कहा, "पहले हमें वित्त विभाग का जिम्मा दिया गया था, अब दूसरी जिम्मेदारी मिली है और इस बार हम अपराधियों का कचरा साफ कर रहे हैं। कोई भू-माफिया या बालू माफिया बच नहीं पाएगा।"

यह भी पढ़ें: 40 दिन बाद बिहार की सियासत में तेजस्वी की एंट्री, दिया 100 दिनों का अल्टीमेटम

विकास के मुद्दे पर बोलते हुए उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि इस बार जनता ने उन्हें 202 सीटें दी हैं और उनका संकल्प है कि बिहार का कोई प्रवासी मजदूर राज्य से बाहर न जाए, बल्कि उसे बिहार में ही रोजगार मिलेगा।

सम्राट चौधरी का बयान:  "अब अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। बिहार में कानून का शासन मजबूत होगा और विकास के कार्य सभी क्षेत्रों में तेजी से किए जाएंगे।"

मोतिहारी से प्रशांत कुमार  की रिपोर्ट।


Scan and join

darsh news whats app qr