संदीप दीक्षित, वीरेंद्र सचदेवा समेत कई VIP ने सुबह-सुबह किया वोट, जीत का दावा


Edited By : Arun Chourasia
Wednesday, February 05, 2025 at 07:34:00 AM GMT+05:30Delhi :- दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है. कई VIP प्रत्याशी और नेता भी सुबह-सुबह वोटिंग देने पहुंचे हैं. कांग्रेस नेता और नई दिल्ली विधानसभा सीट के प्रत्याशी संदीप दीक्षित वोटिंग कर दिया है और उन्होंने अपनी जीत के साथ ही कांग्रेस की सरकार बनाने का दावा किया है. बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी अपनी पत्नी के साथ आकर वोटिंग कर चुके हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है. अरविंद केजरीवाल के खिलाफ भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा का भी घर और यमुना नदी के किनारे पूजा करते हुए वीडियो सामने आया है.
कुछ तस्वीर नीचे है -