darsh news

संजय लीला भंसाली ने सेलिब्रेट किया बर्थडे, आलिया-विक्की-रणबीर ने दिए पोज

Sanjay Leela Bhansali celebrated his birthday, Alia-Vicky-Ra

बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने 24 फरवरी को अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान फिल्म 'छावा' के सक्सेस को सेलिब्रेट किया गया. वहीं, बर्थडे सेलिब्रेशन में विक्की कौशल, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर नजर आए. बता दें कि, तीनों संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं. फिल्म की शूटिंग चल रही है. अब आलिया ने इस सेलिब्रेशन की फोटोज शेयर की हैं.

बता दें कि, फोटोज में आलिया, रणबीर, संजय लीला भंसाली और विक्की कौशल पोज देते दिख रहे हैं. सभी काफी खुश और एक्साइटेड नजर आए. उन्होंने विक्की कौशल की फिल्म छावा की सक्सेस का भी जश्न मनाया. विक्की कौशल को केक काटते हुए देखा गया है. वहीं, सोशल मीडिया के जरिये एक पोस्ट शेयर करते हुए आलिया भट्ट ने लिखा कि, 'नाइट शूट से एक छोटा से ब्रेक हमारे डायरेक्टर का बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए. हैप्पी बर्थडे मैजिशियन सर और हैप्पी 3 साल हमारी गंगू को. आखिर में विक्की कौशल को बॉक्स ऑफिस पर छावा के तूफान के लिए खूब सारी बधाई. तलो अभी पार्टी खत्म...शूट पर वापस चलते हैं.'

बता दें कि, विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. एक हिंदी न्यूज चैनल की माने तो, फिल्म ने 11 दिन में 345 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. 10 दिन में ही फिल्म ने 300 करोड़ क्रॉस कर लिए थे. ये विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन गई है. इस फिल्म को लक्ष्मण उटेकर ने डायरेक्ट किया. फिल्म में रश्मिका मंदाना फीमेल लीड रोल में हैं.

Scan and join

darsh news whats app qr