दरभंगा आते ही गरजे संजय सरावगी, लालू को बताया ‘बेऊर जेल का कैदी’
दरभंगा: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार दिल्ली से दरभंगा पहुंचे संजय सरावगी का पार्टी कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। हवाई अड्डे से लेकर शहर तक जगह-जगह समर्थकों ने फूल-मालाओं और नारों के साथ उनका अभिनंदन किया। स्वागत कार्यक्रम के बाद संजय सरावगी ने मीडिया से बातचीत में राज्य की राजनीति से लेकर राष्ट्रीय मुद्दों तक पर खुलकर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर तीखा हमला बोला। लालू यादव के सरकारी आवास खाली करने के मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए सरावगी ने कहा कि “लालू यादव का असली ठिकाना कोई बंगला नहीं, बल्कि बेऊर जेल है।” उन्होंने आरोप लगाया कि राजद नेतृत्व ने वर्षों तक सत्ता का दुरुपयोग किया और आज भी नैतिकता की बातें करने का उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
यह भी पढ़ें: सुबह आसमान पर, दोपहर में जमीन पर… चांदी में एक दिन में सबसे बड़ी गिरावट
संजय सरावगी ने बताया कि दिल्ली प्रवास के दौरान उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से महत्वपूर्ण मुलाकात हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री ने मिथिला क्षेत्र के समग्र विकास को लेकर विशेष रुचि दिखाई। खास तौर पर मखाना उद्योग और मिथिला पेंटिंग से जुड़े कारीगरों, किसानों और उद्यमियों के उत्थान पर विस्तार से चर्चा हुई। सरावगी के अनुसार, बाजार विस्तार, ब्रांडिंग और रोजगार के नए अवसर सृजित करने को लेकर केंद्र सरकार गंभीरता से काम कर रही है, जिससे मिथिला की पहचान वैश्विक स्तर पर मजबूत हो सके।
यह भी पढ़ें: कराटे मैट पर दिखा बिहार की बेटी का दम, जूही बनी गोल्डन गर्ल
आगामी बंगाल और असम विधानसभा चुनावों को लेकर सरावगी ने भाजपा की जीत का भरोसा जताया। उन्होंने कहा कि जनता का भरोसा प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व पर लगातार बढ़ रहा है। वहीं, बांग्लादेश और पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हो रहे कथित हमलों का मुद्दा उठाते हुए उन्होंने विपक्षी दलों पर तीखा प्रहार किया। सरावगी ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी, ममता बनर्जी और तेजस्वी यादव जैसे नेता इन घटनाओं पर चुप रहते हैं, क्योंकि उन्हें केवल वोट बैंक की राजनीति की चिंता है। उन्होंने कहा कि भाजपा ही एकमात्र पार्टी है जो देश की सुरक्षा, सांस्कृतिक पहचान और आम लोगों के हितों के लिए मजबूती से खड़ी है।