darsh news

सांसद पप्पू यादव का यूनियन टेरिटरी बिल पर बड़ा बयान, कहा- प्रसिद्ध मुद्दा भड़काने की कोशिश...

Sansad Pappu Yadav ka Union Territory Bill par bada bayaan,

Patna : निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने यूनियन टेरिटरी बिल जो केंद्र सरकार के द्वारा लाया जा रहा है इसको लेकर बड़ा हमला किया है। उन्होंने कहा कि, 'SIR" का मुद्दा जब पूरे बिहार से लेकर भारत में चला गया तो उसे पूरे मुद्दे को खत्म करने को लेकर अब यह नया नाटक सरकार कर रही है। यूनियन टेरिटरी बिल का यह मतलब है अगर कोई भी पद पर बैठा व्यक्ति 30 दिनों तक गिरफ्तार रहता है या हिरासत में रहता है तो उसको तत्काल इस बिल के कानून बनने के बाद हटाना होगा या उसे खुद हटाना होगा या उसे हटा दिया जाएगा।


पप्पू यादव का कहना है कि, यह सिर्फ विपक्ष के लोगों के लिए लाया जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि, जिस तरीके से अरविंद केजरीवाल ने जेल से सत्ता चलाया था, इन लोगों ने देखा अमीर लोगों को परेशानी हो रही है। हालांकि, यह सिर्फ प्रसिद्ध मुद्दा भड़काने की कोशिश है और विपक्ष के लोगों को ही निशाना बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि, हम लोग इस बिल का पूरी तरह से विरोध करेंगे।




ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए दर्श न्यूज़ के साथ, यह भी पढ़े :  https://darsh.news/news/bihar-crime-kodha-police-ki-badi-safalta-dacoity-ki-yojana-bana-rahe-6-apradhi-giraftar-872423

Scan and join

darsh news whats app qr