darsh news

संतोष कुमार का अपहरण हुआ फेल: इस्लामपुर से बरामद, पुलिस ने खोला राज

Santosh Kumar's kidnapping failed: recovered from Islampur,

नालंदा: इस्लामपुर से अगवा संतोष कुमार को बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सकुशल बचा लिया गया है। इस मामले में कुल छह अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार, 7 जनवरी 2026 को बोरिंग रोड, पटना स्थित अभिरांक होटल से संतोष कुमार उर्फ सोनू उर्फ भीमा को कुछ अपराधियों ने अगवा कर लिया था। वह कोरारी, नालंदा के रहने वाले हैं। इस घटना की जानकारी मिलते ही बिहार एसटीएफ और पटना पुलिस की टीम ने तुरंत मामले की जांच शुरू की।

तीव्र जांच और छापेमारी के बाद पुलिस ने छः आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में अनुज कुमार (धामर, चंडी मऊ, नालंदा), विद्या सागर शर्मा (सोहजना, इस्लामपुर, नालंदा), निशांत मल्होत्रा (नानंद, सिलाव, नालंदा), हृदयानंद यादव (ठेपहां, जिरादेई, सिवान), निर्मला देवी (डुमरी, फतुहा, पटना) और विनोद कुमार (पूर्वी रामकृष्णा नगर, पटना) शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: JDU से सीएम नीतीश को 'भारत रत्न' दिए जाने की उठी मांग, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कर दिया बड़ा एलान...

पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर इस्लामपुर से अपहृत संतोष कुमार को सकुशल बरामद कर लिया। सूत्रों के अनुसार, आरोपी उसे चोट पहुंचाने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है और पुलिस पूरे अपहरण मामले के पीछे के नेटवर्क को उजागर करने में जुटी है।

यह भी पढ़ें: जदयू विधायक भगवान सिंह कुशवाहा की धर्मपत्नी स्व ऊषा कुमारी की पुण्य स्मृति में आयोजित शोक सभा में शामिल हुये मुख्यमंत्री

इस घटना की सफलता से न केवल अगवा व्यक्ति को सुरक्षित बचाया गया, बल्कि अपराधियों के हौसले पर भी बड़ा झटका लगा है। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि इस तरह की किसी भी संदिग्ध सूचना को तुरंत पुलिस या एसटीएफ को बताएं। इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और एसटीएफ पूरी तरह सतर्क हैं और किसी भी अपराध को गंभीरता से लिया जाता है।

Scan and join

darsh news whats app qr