darsh news

एनडीए ही संविधान का सच्चा प्रहरी:संतोष कुमार सुमन

Santosh on rjd

प्रावैधिकी एवं आपदा प्रबंधन मंत्री डाक्टर संतोष कुमार सुमन ने कहा कि बिहार में लालू प्रसाद ने बिना आरक्षण दिये पंचायत चुनाव कराये थे, जबकि नीतीश सरकार ने आरक्षण लागू किया। राज्य में वंचित जातियों के लोगों का  मुखिया-सरपंच बनना एनडीए सरकार की देन है। एनडीए ही संविधान का सच्चा प्रहरी है। डाक्टर सुमन ने संविधान दिवस पर दलितों-पिछड़ों- वंचितों को बधाई दी और कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर रचित  संविधान लोकतंत्र में शासन को बहुजन हिताय बनाये रखने वाला पथ प्रदर्शक ग्रंथ है। उन्होंने अम्बेडकर से जुड़े पांच प्रमुख स्थलों को पंचतीर्थ बनाने के साथ संविधान दिवस मनाने की शुरुआत करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई दी। डाक्टर सुमन ने कहा कि दुर्भाग्यवश, जिन लोगों ने पिछड़ों-दलितों के आरक्षण का लगातार विरोध किया, आपातकाल थोपा और चुनी हुई सरकारों को कई बार बर्खास्त कर संविधान का अपमान किया, वही लोग पिछले संसदीय चुनाव के दौरान संविधान की फर्जी कॉपी दिखाकर जनता को गुमराह करते घूम रहे थे। उन्होंने कहा कि संविधान के नकली रक्षकों को जनता ने जल्द ही पहचान लिया इसलिए हरियाणा -महाराष्ट्र विधानसभा के चुनाव और बिहार-उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में इंडी गठबंधन को करारा झटका लगा। 


Scan and join

darsh news whats app qr