darsh news

स्कूल में बच्चों को पढ़ाने की जगह सोते हैं हेड मास्टर जी! Darbhanga के इस विद्यालय का VIDEO Viral...

School mein bachchon ko padhane ki jagah sote hain Head Mast

Darbhanga : दरभंगा जिले के हायाघाट प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय शिवैसिंहपुर, मझौलिया के हेडमास्टर नवल झा ( Headmaster Naval Jha ) का क्लासरूम ( classroom ) में सोते हुए वीडियो सोशल मीडिया ( social media ) पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि, हेड मास्टर बेंच पर बिछावन लगाकर गहरी नींद में सो रहे हैं। वहीं, क्लासरूम में छोटे-छोटे बच्चे खेलते, कूदते और बातें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो विद्यालय की खिड़की से बनाया गया है।

वीडियो बनाने वाले युवक आलोक चौरसिया ( Alok Chaurasia ) ने बताया कि, हम अपने स्कुल के पीछे आम के बगीचे को देखने गए थे, खिड़की से देखे की  हेड मास्टर विद्यालय में आकर सो जाते हैं। बच्चों को पढ़ाई नहीं होती। बच्चे यूं ही घूमते रहते हैं। इसी लिए खिड़की से वीडियो बना लिया। उन्होंने बताया कि, वीडियो वायरल होने के बाद शिक्षक उन्हें गाली दे रहे हैं। धमकी भी मिल रही है। आरोप लगाया जा रहा है कि, वह स्कूल में लड़कियों से छेड़छाड़ करने आया था, जबकि ऐसा कोई मामला नहीं है।

आलोक ने कहा कि, सभी शिक्षक मिलकर उन्हें टारगेट कर रहे हैं। जहां मिलते हैं, वहां गाली देते हैं। उन्होंने मांग की है कि ऐसे शिक्षकों पर कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि बच्चों की पढ़ाई सही ढंग से हो सके।

Scan and join

darsh news whats app qr