darsh news

NDA में हो गई सीट शेयरिंग की घोषणा, कसक में मांझी ने कहा कि 'हम क्या...आलाकमान को...'

Seat sharing announced in NDA

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। NDA में सीट शेयरिंग के बाद अंतिम सहमति के बाद घोषणा कर दी गई है। सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी है। इस संबंध में NDA के नेताओं ने सोशल मीडिया पर जानकारी शेयर कर खुशी व्यक्त की। गठबंधन के नेताओं की घोषणा के अनुसार भाजपा और जदयू 101- 101 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जबकि चिराग पासवान की पार्टी लोजपा(रा) को 29, जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी को 6- 6 सीट दी गई है। 

बता दें कि सीट शेयरिंग से पहले NDA में काफी नाराजगी का दौर चला और था जिसे भाजपा आलाकमान ने सुलझा लिया और अंतिम में सीट शेयरिंग की घोषणा की गई। एक तरफ जहां भाजपा ने चिराग की पार्टी को 22 से 25 सीटों का ऑफर दिया था लेकिन वे 30 से 40 सीटों की मांग पर अड़े थे और वे अब 29 सीट पर मान गए हैं तो वहीं दूसरी तरफ जीतन राम मांझी अपनी पार्टी को मान्यता दिलाने के लिए कम से कम 15 सीट देने की मांग कर रहे थे और उपेंद्र कुशवाहा भी अधिक सीट मांग रहे थे। भाजपा ने सभी दलों को मनाया और अंत में सीट शेयरिंग की घोषणा कर दी गई। 

मांझी के मन में अब भी है कसक 

NDA नेताओं की मानें तो सीट शेयरिंग सभी दलों की सहमति से की गई है लेकिन इसका कसक केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के मन में जरूर है। पटना पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए नाराजगी और 6 सीट दिए जाने के सवाल पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में मुझे एक सीट दी गई तो क्या मैं नाराज था? विधानसभा चुनाव में मुझे 6 सीट दी गई फिर भी हम नाराज नहीं हैं, हम आलाकमान के आदेश को शिरोधार्य करते हैं। उन्होंने चिराग की पार्टी को 29 और हम को 6 सीटें दिए जाने के सवाल पर कहा कि यह तो आलाकमान को सोचना चाहिए, जो आदेश मिलेगा हम उसमें खुश हैं और एकजुटता के साथ चुनाव लड़ाएंगे।

Scan and join

darsh news whats app qr