darsh news

सनसनी :पटना सिटी में एक साथ दो लोगों को अपराधियों ने मारी गोली..

Sensation: Criminals shot two people simultaneously in Patna

Patna City :-  राजधानी पटना के खाजेकला थाना क्षेत्र ललाटोली में अपराधियों ने दो लोगों को गोली मार दी है, जिन्हें पटना सिटी के गुरु गोविंद सिंह अस्पताल ले जाया गया, पर गंभीर हालत को देखते हुए उसे पटना के पीएमसीएच अस्पताल भेजा गया है.फिलहाल दोनों व्यक्ति का इलाज चल रहा है.बताया जा रहा है कि दोनों को एक-एक गोली लगी है और एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  जिस व्यक्ति को गोली लगी है वह ठेला चालक है. उसका नाम रविंद्र कुमार उर्फ अटटी है. वही दूसरे व्यक्ति को हाथ में गोली लगी है जिसका नाम अरविंद बताया जा रहा है फिलहाल दोनों का इलाज पटना के पीएमसीएच  में चल रहा है.

घटनास्थल पर पहुंचे पटना सिटी डीएसपी 2 डॉ गौरव कुमार और स्थानीय थाना की पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई हैं. डीएसपी 2 डॉक्टर गौरव कुमार ने बताया कि घटना आपसी विवाद को लेकर हुआ है.‌एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया है जो भी इस अपराध में इंवॉल्व है उन सभी की पहचान हो चुकी है मौके वारदात पर दो खोखा भी बरामद किया गया है  दोनों को एक गोली लगी है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।  

 पटना सिटी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट 

Scan and join

darsh news whats app qr