भागलपुर के भवानीपुर में डबल मर्डर से सनसनी..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, April 04, 2025 at 08:47:00 AM GMT+05:30Bhagalpur :- बड़ी खबर भागलपुर के नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव से हैें, जहां डबल मर्डर से सनसनी फैल गई है और मौके पर पहुंचे पुलिस चांद में जुटी है.
मिली जानकारी के अनुसार जमीन की ब्रोकरी करने वाले युवकों के बीच आपस में विवाद हो गया, जिसमें दोनों तरफ से गोली चलाई गई और उसमें दो युवकों की मौत हो गई.
मृतकों की पहचान 22 वर्षीय करण पोद्दार और 16 वर्षीय शुभम मिश्रा के रूप में हुई है।घटना को लेकर दोनों के बीच किसी जमीन खरीद-बिक्री के पैसे की मांग को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान रात्रि करीब ग्यारह बजे दोनों के बीच विवाद बढ़ गया और दोनों एक दूसरे पर ताबतोड़ गोली चलाने लगा।जिसमे दोनों को गोली लगी. गोलीबारी की सूचना पर लोगों की भीड़ मौके पर जुटी और दोनों को तत्काल नवगछिया अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर भागलपुर के मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर किया गया,लेकिन रास्ते में ही दोनों ने दम तोड़ दिया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि यe लोग जमीन ब्रोकरी के साथ ही काली स्थान के कुएं के पास एक साथ बैठकी लगाते थे, जिसमें गांव के 7 से 8 युवक रोजाना इकट्ठा होते थे। वहां स्मैक का सेवन करते थे। आशंका है कि गोलीबारी नशे की हालत में हुई है । वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामले की जाँच मे जुट गईं है।
भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट