darsh news

वाल्मीकि नगर में पति-पत्नी के डबल मर्डर से सनसनी, SP खुद मौके पर पहुंचे..

Sensation due to double murder of husband and wife in Valmik

Battiah :पश्चिम चम्पारण के बगहा पुुलिस जिला के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में पति-पत्नी के डबल मर्डर से इलाके में  हडकंप मचा है.सुचना मिलते ही पुलिस दोनो शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है.

 वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के ठाड़ी धनहिया रेता में दोहरी हत्या कांड की घटना की सूचना पर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज घटनास्थल पर पहुंच कर  जांच पड़ताल की.

इस सम्बन्ध में बगहा पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि मृतक के पुत्र गोविंद महतो द्वारा वाल्मीकि नगर थाने में एक आवेदन दे कर अपने माता पिता के गुमशुदगी की शिकायत की थी। गुरुवार की दोपहर सूचना मिली कि दोनों लोगों की शव ठाड़ी धनहिया रेता के समीप गंडक नदी और झाड़ियों के बीच अलग- अलग मिला है । घटना की सूचना पर घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले कर बगहा अनुमंडलीय अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।वहीं हत्या के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने वाला उनके पोती के पति के द्वारा करने की आशंका जताई गई है। जो पड़ोसी देश नेपाल के रहने वाले हैं। उसके अलावे कई और पहलुओं पर जांच की जा रही है।मौत के सही कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा।

 

Scan and join

darsh news whats app qr