शाहिद कपूर बने जंगली रोमियो, एक्शन से भरपूर टीजर ने इंटरनेट पर मचाया तहलका
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर की अपकमिंग फिल्म ओ रोमियो’ का टीजर रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। 1 मिनट 35 सेकेंड के इस दमदार टीजर ने फैंस की उत्सुकता को कई गुना बढ़ा दिया है। शुक्रवार, 10 जनवरी को फिल्म का पोस्टर सामने आने के बाद से ही दर्शक बेसब्री से टीजर का इंतजार कर रहे थे, और अब यह इंतजार पूरी तरह वसूल होता नजर आ रहा है।

टीजर की शुरुआत शाहिद कपूर की रहस्यमयी आवाज से होती है, जिसमें वह एक याट पर किसी ‘छोटू’ को पुकारते नजर आते हैं। इसके तुरंत बाद उनका एक बिल्कुल अलग और जंगली अवतार सामने आता है। काउबॉय लुक में दिख रहे शाहिद का किरदार बेहद गुस्सैल, बेखौफ और खतरनाक नजर आता है। आंखों में आग, चेहरे पर सख्ती और हाथ में हथियार—शाहिद का यह अंदाज अब तक के उनके करियर से काफी अलग है।
यह भी पढ़ें: जानिए कैसे एक किताब आपकी सोच और जिंदगी दोनों बदल सकती है
टीजर में जबरदस्त एक्शन, खून-खराबा और गोलीबारी देखने को मिलती है, जो फिल्म के हिंसक और थ्रिलर मिजाज को साफ जाहिर करती है। वहीं दूसरी ओर, अभिनेत्री तृप्ति डिमरी की मासूमियत और सादगी कहानी में एक भावनात्मक संतुलन बनाती नजर आती है। दोनों के बीच की केमिस्ट्री की झलक भी टीजर में देखने को मिलती है, जो दर्शकों को कहानी से जोड़ने का काम कर रही है। इस फिल्म में नाना पाटेकर, तमन्ना भाटिया, दिशा पाटनी ने भी अभिनय किया हैं।
यह भी पढ़ें: तीन महीने बाद कटरीना-विक्की का सबसे प्यारा अंदाज़, देखिये पहली झलक!
‘ओ रोमियो’ के टीजर में सिर्फ शाहिद ही नहीं, बल्कि फिल्म के अन्य कलाकारों की झलक भी प्रभावशाली है। बैकग्राउंड म्यूजिक, सिनेमैटोग्राफी और तेज रफ्तार कट्स टीजर को और भी रोमांचक बना देते हैं। कुल मिलाकर, ‘ओ रोमियो’ का टीजर यह साफ संकेत देता है कि फिल्म एक इंटेंस, एक्शन और इमोशन से भरपूर सिनेमाई अनुभव देने वाली है। शाहिद कपूर के फैंस के लिए यह फिल्म खास होने वाली है और अब सभी को इसके रिलीज का बेसब्री से इंतजार है।