शहर के 21 वार्डों में आम लोगों को मिलेगी अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की सुविधा, "जन सुविधा केंद्र" में डॉक्टरों...

Patna : पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा शहर के कई वार्डों में 21 जन सुविधा केंद्र तैयार किया जा चुके हैं। अब इन जन सुविधा केंद्र में "अर्बन हेल्थ एवं वैलनेस सेंटर की शुरुआत की जाएगी" इसके लिए सभी जन सुविधा केंद्र में डॉक्टरों की प्रतिनियुक्ति की गई है। इन डॉक्टरों के द्वारा ओपीडी के माध्यम से आम जनों का नि:शुल्क इलाज किया जाएगा। पटना स्मार्ट सिटी एमडी द्वारा पदाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि इन जन सुविधा केन्द्रों में सारी तैयारियां पूर्ण की जाए जिससे जल्द ही इसे आम जनों के लिए शुरू किया जाएगा।
सेवा प्रकार विवरण
- प्राथमिक उपचार- खाँसी-जुकाम, बुखार, चोटों का प्रबंधन ।
- मातृ-शिशु देखभाल-गर्भवती महिलाओं की जाँच, नवजात टीकाकरण, पोषण परामर्श
- मुफ्त रक्त परीक्षण, एनीमिया जाँच, दवा वितरण ।
- योग प्रशिक्षण, संचारी रोगों की जागरूकता, परिवार नियोजन सेवाएँ ।
डॉक्टरों की पोस्टिंग का विवरण
1. रोड न0.1 पानी टंकी, राजेन्द्र नगर, पटना सदर, डॉ. नायक राजिव गौतम।
2. न्यू पाटलिपुत्रा सेन्ट्रल स्कूल, बेऊर मोड़, पटना सदर, डॉ. अंजली कुमारी।
3. न्यू पावर स्टेशन, पुराना संप हाऊस रोड न0.15 पटना सदर, डॉ.सदिया यासिन
4. ऊत्तरी न्यू बाईपास, चितकोहरा, पटना सदर, डॉ. सुभी सिन्हा
5. रोड न0.2, नेहर मार्ग, न्यू सबजपुरा, थाना न0.-52, रूपसपुर (मौजा-बादलपुरा) खगौल, पटना सदर, डॉ. प्रतिभा सिंह
6. एफ टाईप के बगल में क्वार्टर ईस्टवाइल प्रदा एसके पुरी नियर किशन अर्पाटमेन्ट, पटना सदर, डॉ. मनप्रित चन्द्र वर्मा
7. पुराना संप हाऊस कैमपस पटना नगर निगम बोरिंग रोड, पश्चिमी एएन कॉलेज, पटना सदर, डॉ. रमिशा प्रविण
8. मीठापुर बस स्टैन्ड, गेट न0.-3, पटना सदर, डॉ. मितान्शु राज
9. बी एन राज पथ, सब्जी मन्डी, कदम कुआं, पटना सदर, डॉ. इन्द्रानी गौतम
10. नियर नगर निगम यूनियन ऑफिस नगर निगम (खेतान मार्केट), पटना सदर, डॉ. अंजली कुमारी
11. एससी एण्ड एसटी काॅलोनी, काजीपुर मोहल्ला, नियर दिनकर गोलम्बर, पटना सदर, डॉ. अंकित कुमार
12. भूतनाथ रोड, पानी टंकी, पार्शस ऑफिस, पटना सदर, डाॅ. गौतम कुमार शर्मा
13. नियर वेस्ट ऑफ एस.सी.आर.टी महेन्द्रू पटना-6, पटना सदर, डॉ. अमर कुमार रंजन
14. कैम्पस ऑफ ओल्ड टाॅयलेट ब्लाॅक ऑफ पटना नगर निगम, मदरसा ईस्लामिक, पटना सदर, डॉ. केएम अंशिका
15. मीना बाजार, सिटी अंचल ऑफिस कैम्पस, पटना सिटी, पटना सदर, डॉ. शेशान्त कुमार
16. नियर गर्वनमेंट प्रेस बिल्डींग, गुलजारबाग, पटना सदर, डॉ. ओम शान्ति
17. महात्मा ज्योति पार्क के समीप, पटना सदर, डॉ. पुजा कुमारी
18. पानी टंकी रोड, ओपोजिनिक भी-मार्ट, खाॅजेकला, पटना सदर, डॉ. विनय कुमार गुप्ता
19. शिव मंदिर के पीछे, दिदारगंज थाना, पटना सदर, डॉ. वन्दना कुमारी
20. बाबुगंज पानी टंकी, पटना सदर, डॉ. श्रुति क्रिति
21. शहाद्रा, पटना सिटी, पटना सदर, डॉ. समरिन अजाज
आम जनों को वार्ड में ही मिलेगी सुविधाएं
पटना के निवासी अब अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र प्राथमिक उपचार प्राप्त कर सकेंगे। ओपीडी में आने वाले 50% मरीज (जैसे सामान्य बुखार, प्रसवपूर्व जाँच) इन केंद्रों में इलाज करा सकेंगे, जिससे सिविल अस्पतालों की भीड़ कम होगी।