darsh news

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान

Shiksha mntri Sunil Kumar ka byan

शिक्षा मंत्री सुनील कुमार का बयान


शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने तेजस्वी पर पलटवार करते हुए कहां की बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में शिक्षा स्वास्थ्य  में बहुत काम हुआ है, 


बिहार में घटनाएं भी रुकी है विपक्ष का काम ही है आलोचना करना लेकिन बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी मुख्यमंत्री का ही नेतृत्व होगा




शिक्षक अपने आचरण को भी सुधरे जो पहले की अपेक्षा सुधार भी है शिक्षा व्यवस्था में 


अब जो शिक्षक गड़बड़ कर रहे हैं उनकी जांच कर कार्रवाई भी की जा रही है 


बच्चों को बच्चियों को मुफ्त किताबें भी मिल रही 


जो मैट्रिक की रिजल्ट आई है उसे रिजल्ट में हमने देश के सभी राज्यों से पहले अपना मैट्रिक का रिजल्ट भी जारी किया था 


और जो रिजल्ट बच्चियों की और बच्चों के अच्छे आए हैं उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी जा रही है 


उन्हें चिन्हित कर उन्हें राशि भी दिया जाएगा 


जो पहले स्कूल की व्यवस्था थी उसमें बहुत हम लोगों ने स्ट्रक्चर में सुधार लाया है 


अब वहां के प्रिंसिपलों को हमने एडवांस के रूप में छोटे-मोटे जो काम हो उसके रिपेयर कर सकते हैं ₹50 हजार दिए गए हैं 


उन्हें मेंटेनेंस के लिए अब उन्हें विभाग के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे वह आप खर्च कर सकते हैं 


जैसे की गर्मी पड़ रहा है तो पंखे खराब हो जाते हैं टेबल कुर्सियां टूट जाती तो उसे मरम्मत करने के लिए उसे पैसे को खर्च कर सकते

Scan and join

darsh news whats app qr