darsh news

'डॉन 3' की शूटिंग जल्द ही होगी शुरू, व्रिकांत मैसी निभायेंगे विलेन की भूमिका

Shooting of 'Don 3' will start soon, Vrikant Massey will pla

बॉलीवुड की टॉप फिल्मों की लिस्ट में शुमार 'डॉन' को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. इस बीच अब खबर 'डॉन 3' को लेकर आ गई है. दरअसल, 'डॉन 3' में रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी मुख्य किरदार में रहेंगे. पिछले दिनों चर्चा थी कि, यह फिल्म डिब्बाबंद हो गई. लेकिन, फिर मेकर्स ने ऐसे दावों को फर्जी बताया था. अब इस फिल्‍म से जुड़ी एक बड़ी और दिलचस्‍प खबर आई है, कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है. साथ ही चर्चा यह भी है कि, फिल्‍म में विलेन के रोल के लिए व्रिकांत मैसी को साइन किया गया है. '12वीं फेल' में सीधे-सादे मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाने वाले विक्रांत अब 'डॉन 3' में नेगेटिव रोल में नजर आएंगे.
इसी के साथ चॉकलेटी चेहरे वाले विक्रांत को बॉलीवुड की इस सुपरहिट फ्रेंचाइज में विलेन बनते हुए देखना दिलचस्‍प होने वाला है. वैसे बीते साल OTT पर रिलीज फिल्‍म 'सेक्‍टर 36' में उन्‍होंने एक साइको-किलर की भूमिका भी निभाई थी और छा गए थे. बहरहाल, 'फिल्‍मफेयर' की रिपोर्ट में यह कंफर्म किया गया है कि विक्रांत को इस रोल के लिए साइन किया गया है. बता दें कि, विक्रांत मैसी की कास्‍ट‍िंग को लेकर यह जानकारी ऐसे समय में भी आई है, जब दिसंबर, 2024 में ही विक्रांत मैसी ने यह घोषणा की थी कि वह अपने अगली दो प्रोजेक्‍ट्स के बाद फिल्मों से कुछ समय के लिए ब्रेक लेंगे.

बता दें कि, तब अपने दिल का हाल बयान करते हुए एक्‍टर ने कहा था, 'जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ रहा हूं, मेरे लिए एक कदम पीछे हटने, अपनी जड़ों से जुड़ने और एक पति, पिता, बेटे और एक्‍टर के रूप में अपनी भूमिकाओं पर फोकस करने का वक्‍त आ गया है.' हालांकि, ना तो विक्रांत मैसी और ना ही फरहान अख्‍तर ने इस कास्‍ट‍िंग को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान किया है. अगस्त 2023 में, फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि, रणवीर सिंह 'डॉन 3' में नए माफिया सरगना बनेंगे. अब बताया जा रहा है कि इस फिल्‍म की शूटिंग 2025 में ही शुरू हो जाएगी.

Scan and join

darsh news whats app qr