darsh news

अपराधियों का तांडव : भागलपुर में मुफ्त में आइसक्रीम नहीं देने पर दुकानदार को मारी गोली..

Shopkeeper shot dead in Bhagalpur for not giving free ice cr

Bhagalpur :- सनसनीखेज खबर बिहार के भागलपुर से है जहां आइसक्रीम नहीं देने पर बदमाश ने दुकानदार के मुंह में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

 हत्या की यह वारदात जिले के लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर दूर जिछो पोखर के पास हुई है । मृतक की पहचान दुखन तांती के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सात दिवसीय भागवत कथा का आयोजन चल रहा था। मेले में दुखन तांती आइसक्रीम बेच रहा था। इसी दौरान एक युवक आया और फ्री में आइसक्रीम मांगने लगा। दुखन ने मना किया तो बदमाश ने पिस्तौल निकालकर उसके मुंह में डाल दी और गोली चला दी। गोली मुंह में ही फंस गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद लोग दौड़कर पहुंचे और शव को मायागंज अस्पताल ले गए। सूचना मिलते ही परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन तब तक शव अस्पताल पहुंच चुका था।

 भागवत कथा में गोली चलने से भगदड़ मच गई। श्रद्धालु इधर-उधर भागने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। मृतक की मां सुमा देवी ने कहा कि उनके बेटे की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। इलाके में चर्चा है कि गोली इलाके के ही कपिल यादव और पांडव यादव ने चलाई। बताया जाता है कि पांडव नशे का आदी है। उसका भाई और पिता भी नशा करते हैं। लोगों ने आशंका जताई कि रंगदारी मांगने आया होगा। इलाके में वर्चस्व बनाने के लिए वारदात हुई। सवाल यह भी है कि लोदीपुर थाना से महज 50 मीटर की दूरी पर हत्या हो गई और पुलिस कुछ नहीं कर पाई। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 भागलपुर से सुशील की रिपोर्ट

Scan and join

darsh news whats app qr