darsh news

सोते रहे दुकानदार, जल गई दुकानें - लाखों का सामान राख

Shopkeepers slept, shops burned - goods worth lakhs turned t

सुपौल: राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत राघोपुर बाजार में देर रात अचानक भीषण अगलगी की घटना से अफरा-तफरी मच गई। इस हादसे में एक सिंगार की दुकान और एक मोबाइल की दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई, जिससे दुकानदारों को लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, रोज की तरह दोनों दुकानदार रात में दुकान बंद कर अपने-अपने घर चले गए थे।

 देर रात बाजार के कुछ लोगों ने दुकानों से आग की लपटें उठती देखीं। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पास की दूसरी दुकान को भी अपनी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही मिनटों में दोनों दुकानों में रखा सारा सामान जलकर राख में तब्दील हो गया।

यह भी पढ़ें: कानून से ऊपर समझ बैठे नेताजी, पुलिस ने उतार दिया नशा

घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जुट गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। साथ ही फायर ब्रिगेड विभाग को भी सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी के पहुंचने के बाद कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों दुकानों में रखा मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक सामान, सिंगार सामग्री, फर्नीचर और अन्य जरूरी सामान पूरी तरह नष्ट हो चुका था। अगलगी की इस घटना से बाजार में दहशत का माहौल बन गया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो आसपास की कई और दुकानें भी इसकी चपेट में आ सकती थीं। फिलहाल आग लगने के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। प्रारंभिक आशंका शॉर्ट सर्किट की जताई जा रही है, हालांकि पुलिस और फायर ब्रिगेड विभाग मामले की जांच में जुटे हुए हैं। राघोपुर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया और नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। इस घटना के बाद पीड़ित दुकानदारों ने प्रशासन से उचित मुआवजे की मांग की है, ताकि हुए नुकसान की भरपाई हो सके।

यह भी पढ़ें: ग्राहक बनकर आए शातिर चोर, मिनटों में गायब हुए सोने-चांदी के जेवर!


Scan and join

darsh news whats app qr