darsh news

शुरुआत तुमने की अंत मैं करूंगा : Lalu yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav और Aishwarya Rai के तलाक मामले में सुनवाई आज, हार जीत की फैसला ?

Shuruat tumne ki ant main karunga : Lalu Yadav ke bade bete

Patna : Lalu yadav के बड़े बेटे Tej Pratap Yadav और Aishwarya Rai के तलाक मामले में पटना कोर्ट में सुनवाई होगी। आज पटना सिविल कोर्ट में प्रिंसिपल जज सुनवाई करेंगे। 


इससे पहले गुरुवार को RJD की राज्य परिषद की मीटिंग के बाद तेजप्रताप ने 'X' पर लिखा कि- 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने की है अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाए इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है, मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगी, कोई दल या परिवार नहीं।


आपको बता दें कि, सोशल मीडिया में चर्चित अनुष्का यादव के साथ फोटो-वीडियो वायरल होने के बाद लालू यादव ने 26 मई को तेजप्रताप को पार्टी और परिवार से बाहर कर दिया था। पटना के ज्ञान भवन में RJD की राज्य परिषद की बैठक में भी तेज प्रताप यादव को नहीं बुलाया गया था। यह RJD की पहली बड़ी मीटिंग थी, जिसमें तेजप्रताप नजर नहीं आए थे।


वहीं 22 दिन पहले सिविल कोर्ट में तलाक मामले की सुनवाई हुई थी। तब तेजप्रताप के वकील जगन्नाथ सिंह ने बताया कि, ऐश्वर्या राय के वकील ने 4 सप्ताह का समय मांगा है, लेकिन हमने कहा कि, 2 सप्ताह से अधिक का समय नहीं दिया जाए, इस पर जज ने अगली सुनवाई की तिथि 21 जून यानि आज शनिवार निर्धारित की गई है।


ऐश्वर्या ने कहा- रिलेशनशिप में हैं तो फिर मुझसे शादी क्यों की ?


ऐश्वर्या ने मीडिया के सामने आकर लालू परिवार से सामाजिक न्याय की गुहार लगाई थी। ऐश्वर्या ने यह भी सवाल उठाया था कि, जब तेजप्रताप दूसरे के साथ 12 साल से रिलेशनशिप में हैं तो फिर मुझसे शादी क्यों की ? एक तरफ ऐश्वर्या ने न्याय की गुहार लालू परिवार से लगाई तो दूसरी तरफ अनुष्का के भाई आकाश ने भी लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव से न्याय की गुहार लगाई थी।


ऐश्वर्या ने कहा- राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींचकर मारा


तेजप्रताप और ऐश्वर्या की शादी 12 मई 2018 को हुई थी। तेजप्रताप पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद और रबड़ी देवी के बेटे हैं, जबकि, चंद्रिका राय की बेटी और पूर्व मुख्यमंत्री दारोगा राय की पोती ऐश्वर्या हैं। शादी के बाद 2019 के लोकसभा चुनाव में लालू प्रसाद ने अपने समधी चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया, लेकिन वह हार गए थे।


वह 2019 का ही समय था जब ऐश्वर्या ने आरोप लगाया था कि, राबड़ी देवी ने मुझे बाल खींचकर मारा है, राबड़ी आवास में गार्ड ने भी मुझे मारा है। राबड़ी देवी ने मेरा फोन छीन लिया। मां-बाप को जलील कर रहे हैं। इसके बाद चंद्रिका राय और उनकी पत्नी दल-बल के साथ राबड़ी देवी के आवास पर पहुंच गए थे। तेजप्रताप यादव ने भी ऐश्वर्या पर आरोप लगाए थे। मामला इतना बढ़ा कि तलाक तक पहुंच गया।

Scan and join

darsh news whats app qr