Bollywood News : Shweta Tiwari का बोल्ड Look, ब्रालेट और शॉर्ट्स लुक से मचाया इंटरनेट का पारा...

Entertainment Desk : टीवी इंडस्ट्री की लोकप्रिय अभिनेत्री श्वेता तिवारी एक बार फिर अपने ग्लैमरस और बोल्ड अंदाज को लेकर सुर्खियों में हैं। 44 वर्षीय एक्ट्रेस इन दिनों अपने परिवार के साथ मॉरीशस में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से लगातार अपनी स्टाइलिश और सिजलिंग फोटोज सोशल मीडिया पर दर्शकों के साथ साझा कर रही हैं। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फोटोज शेयर की है, जिसमें वह समुद्र किनारे सफेद और नीले रंग की ब्रालेट के साथ डेनिम शॉर्ट्स पहने नजर आ रही हैं। इस आउटफिट को उन्होंने वेफरर सनग्लास और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है। श्वेता का यह लुक न सिर्फ बोल्ड है।
उनकी फोटोज पर नेटिज़न्स ने खूब प्यार लुटाया है। एक यूजर ने लिखा, "44 की उम्र में इतनी फिटनेस वाकई इंस्पिरेशनल है!" वहीं एक अन्य ने कहा कि, श्वेता तिवारी तो उम्र को मात दे रही हैं, दिन-ब-दिन और खूबसूरत होती जा रही हैं। श्वेता तिवारी, जो ‘कसौटी जिंदगी की’ जैसे शो में प्रेरणा के किरदार से घर-घर में मशहूर हुई थीं, आज भी अपनी खूबसूरती और स्टाइल से नई जनरेशन की एक्ट्रेसेज को टक्कर देती हैं।
खास बात आपको बता दें कि, श्वेता तिवारी ने दो बार शादी की, लेकिन दोनों ही रिश्ते ज्यादा समय तक नहीं टिक पाए। फिलहाल, वो अपने दो बच्चों के साथ रह रही हैं और एक सशक्त सिंगल मदर के तौर पर अपनी जिंदगी बखूबी निभा रही हैं।