सिक्किम के सीएम कैबिनेट मंत्रियों के साथ पहुंचे बोधगया, कह दी बड़ी बात....
गया: सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग अपने कैबिनेट के सदस्य और परिजनों के साथ बिहार के बोधगया पहुंचे। बोधगया में उन्होंने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की और मंदिर परिसर में भ्रमण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मंदिर प्रबंधन के रख रखाव कार्य और अन्य व्यवस्थाओं की काफी सराहना की वहीं उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज हम अपने कैबिनेट के सदस्य और परिजनों के साथ बोधगया पहुंचे हैं। यहां हमने महाबोधि मंदिर में पूजा अर्चना की और शांति तथा तरक्की की कामना की। उन्होंने कहा कि महाबोधि मंदिर आस्था का एक केंद्र है जहां देश और दुनिया भर से लोग आते हैं।
यह भी पढ़ें - CJI सूर्यकान्त दो दिवसीय दौरे पर बिहार में, पटना और गया जी में करेंगे...
इस दौरान सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार को लेकर कहा कि जो भी हो रहा है वह बहुत ही गलत हो रहा है। हम आज संदेश देना चाहते हैं कि हम सबको एकजुट हो कर रहना चाहिए और बांग्लादेश की सरकार को भी इस स्थिति पर नियंत्रण करना चाहिए।
इस दौरान महाबोधि मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य अरविंद सिंह ने कहा कि आज सिक्किम के मुख्यमंत्री अपने कैबिनेट सदस्य के साथ यहां पहुंचे और पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने प्रबंधन समिति के द्वारा मंदिर के रख रखाव और व्यवस्थाओं की सराहना की। साथ ही उन्होंने हमलोगों से कहा कि महाबोधि मंदिर के विकास के लिए अगर सिक्किम राज्य से किसी भी तरह के सहयोग की जरूरत हो तो हमें निःसंकोच बताएं, हमलोग उसे पूरा करेंगे।
यह भी पढ़ें - स्थानीय स्तर पर पुलिस नहीं कर रही सुनवाई तो सीधे DGP को लगायें फोन, देखें क्या है नंबर...