जनवरी 2025 में शुरू हो जाएगी सिमरिया सिक्स लेन पुल, यात्रा होगी आसान..


Edited By : Arun Chourasia
Friday, December 20, 2024 at 10:42:00 AM GMT+05:30Desk- पटना जिले और बेगूसराय जिले को जोड़ने के लिए हाथीदह में गंगा नदी पर बने राजेंद्र पुल के बगल में निर्माणाधीन सिमरिया सिक्स लेन पुल पर मार्च से 2025 से गाड़ियां दौड़ने लगेगी. चुनावी साल में जनता को सरकार के द्वारा एक नई सौगात मिलने जा रही है। इससे इस रूट से यात्रा करने वाले लोगों को काफी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि मोकामा-सिमरिया पुल गंगा नदी पर बनने वाला बिहार का प्रथम 6 लेन पुल होगा। 1161 करोड़ के लागत से बन रहे इस पुल के चालू हो जाने के बाद उत्तर और दक्षिण बिहार की की यात्रा और सुगम हो जाएगी और आम लोगों को काफी कम समय में अपने गंतव्य स्थान तक जाने का मौका मिलेगा। पुल के निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे सीईओ अभिषेक चौधरी ने बताया कि जनवरी में इसका एक साइड चालू होना है, इसलिए निरीक्षण किया जा रहा है और 1161 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया जा रहा है। मौके पर संवेदक राजकिशोर ने बताया कि पुल का निर्माण कार्य अब अंतिम चरण में है. उत्तर और दक्षिण बिहार को जोड़ने वाला यह पुल है.जनवरी के अंतिम तक इस पुल के एक लेन को शुरू कर दिया जाएगा।
बताते चलें कि अभी राजेंद्र सेतु पुल से भी बड़ी गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगी हुई है क्योंकि इसकी भी मरम्मती का कार्य चल रहा है इसलिए इस रूट की सभी बड़ी गाड़ियां हाजीपुर या भागलपुर गंगा पुल से होकर गुजरती है इस वजह से यात्रियों को काफी परेशानी होती है. इस सिक्स लेन पुल के शुरू हो जाने से बस और ट्रक समेत सभी बड़ी गाड़ियां भी बेगूसराय सिमरिया मोकामा पटना रोड पर चल सकेंगी.बाढ़ से कृष्ण देव की रिपोर्ट