darsh news

Bihar Temple : सीतामढ़ी में 50 एकड़ में बनेगा भव्य जानकी मंदिर, अयोध्या की तर्ज पर धरती का बढ़ेगा गौरव...

Sitamadhi mein 50 ekad mein banega bhavya Janaki Mandir, Ayo

Sitamrhi : सीतामढ़ी जिले में माता सीता की प्राकट्य स्थली पर भव्य जानकी मंदिर ( Janaki Temple ) के निर्माण की घोषणा की गई है। इसके बाद पूरे इलाके और बिहारवासियों में खुशी और उत्साह का माहौल है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) ने इस मंदिर के निर्माण को लेकर हाल ही में घोषणा की थी। जिसको लेकर भक्तों के बीच उत्साह का माहौल कायम है। वहीं श्रद्धालुओं का कहना है कि, जिस प्रकार अयोध्या ( Ayodhya ) को भगवान राम ( Lord Ram ) की नगरी के रूप में विश्व में विशेष पहचान मिली है, उसी तरह सीतामढ़ी ( Sitamrhi ) को भी माता सीता के जन्मस्थल के रूप में दर्जा मिलेगा। 


हालांकि, जानकारी के मुताबिक, जानकी मंदिर के निर्माण के लिए पुनौरा धाम परिसर ( Punaura Dham) के आसपास की लगभग 50 एकड़ भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। यह वही स्थान है जिसे माता-सीता की जन्मस्थली माना जाता है और जहां हर साल बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन और पूजा-अर्चना के लिए पहुंचते हैं। 


वहीं स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। उनका कहना है कि, यह कदम न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सीतामढ़ी के पर्यटन और आर्थिक विकास के लिए भी एक नई शुरुआत साबित होगा। श्रद्धालु राम कुमार का कहना है कि, हम वर्षों से जानकी मंदिर के निर्माण की मांग कर रहे थे कि, सीतामढ़ी को उसकी धार्मिक और सांस्कृतिक पहचान मिले, वहीं अब जाकर सपना को साकार होता देखा है। मंदिर परिसर को आधुनिक और दिव्य रूप देने की योजना पर भी मंथन शुरू हो चुकी है। मंदिर के निर्माण के साथ यहां दर्शन, धर्मशाला, पर्यटक सुविधा केंद्र, भजन संध्या स्थल और सांस्कृतिक केंद्र जैसे संसाधन होने से भक्तों को सहूलियत मिलेगी।


Scan and join

darsh news whats app qr