darsh news

कभी मीलों चल कर जाते थे मतदान करने, गांव में बूथ बनने के बाद लोगों का जोश हाई, जम कर हो रहा वोटिंग...

Sometimes they walked miles to vote.

पटना: बिहार में लंबे अरसे बाद कई नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोट डाले जा रहे हैं। लोग निर्भीक हो कर मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं और मतदान कर रहे हैं। ऐसा ही एक गांव है रोहतास में जहां के लोग 20 वर्षों बाद अपने गांव में बने बूथ पर वोट डालने पहुंचे हैं। गाँव में बूथ बनने और मतदान होने के कारण लोगों का जोश काफी बढ़ा हुआ है और भारी संख्या में लोग मतदान केंद्र पर पहुंच रहे हैं। यह गांव है रोहतास का रेहल गांव जो नक्सल प्रभावित है। करीब 20 व र्षों से इस गांव के लोग मीलों चल कर दूसरे गांव जा कर वोट डालते थे लेकिन इस बार अब गांव में ही बूथ बनाया गया है। 

यह भी पढ़ें    _     पहले चरण से भी अधिक वोटिंग हो रहा दूसरे चरण के मतदान में, दोपहर एक बजे तक में...

मतदान केंद्र लोग पर अपने घरों से निकल कर पहुंच रहे हैं और कतार में लग कर अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। गांव में शांतिपूर्ण ढंग से मतदान हो रहा है। नक्सल प्रभावित इलाका होने की वजह से सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है। बता दें कि रोहतास के अन्य नक्सल प्रभावित इलाकों में भी वोटिंग हो रही है। इधर जानकारी के अनुसार इमामगंज विधानसभा क्षेत्र के पिछुलिया गांव में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हो रहा है। इसके साथ ही जमुई में भी नक्सल प्रभावित इलाकों में भी लोग बढ़ चढ़ कर वोटिंग के लिए पहुंच रहे हैं। बता दें कि दूसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक रोहतास में 45.19 प्रतिशत, जमुई में 50.91 प्रतिशत और गया में 50.95 प्रतिशत मतदान हुआ है

यह भी पढ़ें    _     दिल्ली धमाके में बिहार के एक व्यक्ति की भी हुई मौत, चलाते थे कैब...


Scan and join

darsh news whats app qr