जमीनी विवाद में गया में बेटे ने मां की हत्या की.

Gaya :- महिला की गला दबाकर हत्या के बाद इलाके में सनसनी है यह घटना गया जिले के महाकार थाना क्षेत्र के ग्राम श्यामनगर की है.
सूचना के बाद थानाध्यक्ष के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल को संरक्षित किया गया और जांच पड़ताल शुरू की गई। इस संबंध में एसएसपी आनंद कुमार ने इस कांड को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक गया के मार्गदर्शन एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन करते हुए उन्हें त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए,साथ ही FSL एवं तकनीकी टीम को साक्ष्य संकलन के लिए घटनास्थल पर भेजा गया है।
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नीमचक बथानी के द्वारा उक्त गठित विशेष टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा शव को कब्जे में लेकर मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।प्रारंभिक जांच में ज्ञात हुआ कि जमीनी विवाद को लेकर मृतका के सौतेले बेटे के द्वारा ही उनकी गला दबाकर हत्या की गई है। विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन की जा रही है। शीघ्र ही इस कांड में संलिप्त अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस संबंध में महाकार थाना द्वारा कांड दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
गया से मनीष की रिपोर्ट