darsh news

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार पर बड़ा बयान, गया में बोले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार

Speaker of the Legislative Assembly Dr. Prem Kumar made a ma

गया: नगर निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या 40 की पार्षद चंदू देवी के आवास पर रविवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार का आगमन हुआ। उनके पहुंचते ही क्षेत्र में उत्साह और उल्लास का माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर वार्ड पार्षद चंदू देवी एवं पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दुबे ने फूल-मालाओं से उनका भव्य स्वागत किया। स्थानीय नागरिकों, समर्थकों और कार्यकर्ताओं ने भी विधानसभा अध्यक्ष का गर्मजोशी से अभिनंदन किया। कार्यक्रम के दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हो रहे अत्याचारों को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में लगातार हिंदुओं के खिलाफ हिंसा, उत्पीड़न और हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं, जो बेहद दुखद और निंदनीय हैं। ऐसी घटनाएं न केवल मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं, बल्कि मानवता को भी शर्मसार करती हैं। डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि बांग्लादेश सरकार को इस गंभीर मुद्दे पर सख्त और ठोस कदम उठाने चाहिए, ताकि वहां रहने वाले हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा उस देश की सरकार की प्राथमिक जिम्मेदारी होती है।

यह भी पढ़ें: शराबबंदी की पोल! कांग्रेस दफ्तर के बाहर शराब के रैपर, सांसद ने उठाए गंभीर सवाल

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत एक लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष देश है, जहां सभी धर्मों को समान अधिकार और सम्मान प्राप्त है। भारत हमेशा से धार्मिक स्वतंत्रता, मानवाधिकार और शांति का समर्थक रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि पड़ोसी देशों में भी इसी भावना के तहत सभी समुदायों की सुरक्षा की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बांग्लादेश में रहने वाले हिंदू हमारी साझा सांस्कृतिक विरासत का हिस्सा हैं और उनके साथ हो रहा अन्याय पूरे देश को व्यथित करता है। डॉ. प्रेम कुमार ने केंद्र सरकार से भी अपील की कि वह इस विषय को अंतरराष्ट्रीय और कूटनीतिक स्तर पर गंभीरता से उठाए, ताकि वहां के हिंदू समुदाय को सुरक्षा और न्याय मिल सके।इस अवसर पर पार्षद चंदू देवी ने कहा कि उनके वार्ड में विधानसभा अध्यक्ष का आगमन क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। वहीं पार्षद प्रतिनिधि सुदामा दुबे ने कहा कि डॉ. प्रेम कुमार हमेशा जनहित और सामाजिक मुद्दों पर मजबूती से अपनी बात रखते हैं। कार्यक्रम में कई स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता और बड़ी संख्या में आम नागरिक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: 15 लड़कियों की जिंदगी बचे, 3 दलालों की गिरफ्तार के पीछे का राज़…

Scan and join

darsh news whats app qr