भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सुपौल में नेपाल के अधिकारियों के साथ विशेष बैठक


Edited By : Arun Chourasia
Friday, May 09, 2025 at 05:24:00 PM GMT+05:30Supaul :-भारत और पाकिस्तान के बीच जारी युद्ध की गंभीरता को देखते हुए भारत ने नेपाल के सीमावर्ती इलाके में चौकसी बढ़ा दी गई है। भारत नेपाल सीमा पर SSB द्वारा सघन रूप से हर आने जाने वालों की जांच की जा रही है। जिले के DM और SP लगातार सीमावर्ती इलाके का जायजा ले रहे हैं।
इस व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए सुपौल DM कौशल कुमार, SP शैशव यादव सहित अन्य अधिकारी कोसी बराज पर नेपाल के अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की,जिसमे नेपाल के सुनसरी जिले के जिलाधिकारी और SP सहित अन्य अधिकारी शामिल हुए।
दोनों देशों के अधिकारियों की बैठक में आपसी समन्वय पर चर्चा हुई इसके अलावे कोसी बराज की सुरक्षा को लेकर दोनों देश के अधिकारी काफी गंभीर दिखे। इस मौके पर सुपौल DM कौशल कुमार ने कहा कि आपसी समन्वय को लेकर बैठक हुई। वहीं नेपाल के सुनसरी जिले के जिलाधिकारी( CDO) धर्मेंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यह एक नियमित बैठक थी जिसमे खास अंतराल पर यह बैठक होती है। खासकर बॉर्डर इश्यू को लेकर चर्चा होती है, लेकिन वर्तमान में अंतरार्ष्ट्रीय स्तर पर हो रही घटनाक्रम को लेकर भी चर्चा हुई।उन्होंने कहा कि हमारे नेपाल की भूमि पर किसी भी तरह की अवांछित गतिविधि न हो इसको लेकर हमलोग सजग और सतर्क हैं। इसको लेकर सघन रूप से जांच किया जा रहा है।
रिपोर्ट- अमरेश कुमार, सुपौल