darsh news

बेतिया स्टेडियम में खेल महोत्सव का शुभारंभ, नौ खेलों की होगी प्रतियागिता

Sports festival inaugurated at Bettiah Stadium, competitions

पश्चिम चंपारण:  महाराजा स्टेडियम बेतिया में सोमवार को ‘खेलो इंडिया–फिट इंडिया’ अभियान के तहत सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री नारायण प्रसाद और लोकसभा सचेतक सह सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों और खिलाड़ियों की उपस्थिति देखने को मिली। सांसद खेल स्पर्धा में जिले के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पहले दिन कबड्डी, खो-खो, लॉन्ग जम्प, हाई जम्प और एथलेटिक्स सहित नौ से अधिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। आयोजन समिति के अनुसार इन खेलों में विजयी प्रतिभागियों का पूरा रिकॉर्ड पहले फिट इंडिया पोर्टल पर दर्ज किया जाएगा। उसके बाद योग्य खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा।

यह भी पढ़ें:  महिला टी20 क्रिकेट में स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास

सांसद डॉ. संजय जयसवाल ने कहा कि यह प्रतियोगिता केंद्र और राज्य सरकारों की महत्वाकांक्षी योजना का हिस्सा है, जिसका लक्ष्य ग्रामीण और सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मौजूद प्रतिभाओं को सामने लाना है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों को मंच मिलता है और खेल कौशल का विकास होता है। वहीं बिहार सरकार के आपदा मंत्री नारायण प्रसाद ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दूरदर्शी सोच का परिणाम है। इससे बच्चों में अनुशासन, प्रतिस्पर्धा और आत्मविश्वास बढ़ेगा। उद्घाटन समारोह में भाजपा के जिला अध्यक्ष रूपक श्रीवास्तव, महामंत्री मन्नू लाल कुशवाहा, मुन्ना तिवारी सहित कई जनप्रतिनिधि और गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभी ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया और इस पहल को जिले के खेल विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से जिले के युवा राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाएंगे ।

यह भी पढ़े:  पटना में शराबबंदी पर पुलिस की बड़ी कारवाई, शराब माफियों का किया भंडाफोड़

Scan and join

darsh news whats app qr